Breaking News
Home / एजुकेशन / आईआईटी मुंबई की इस पहल को सलाम!

आईआईटी मुंबई की इस पहल को सलाम!

khemraj nama solanki add

दीक्षांत समारोह पोशाक के लिए खादी का चयन किया
नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मुंबई ने अपने दीक्षांत समारोह की पोशाक के लिए खादी का चयन किया है। गुजरात विश्वविद्यालय के बाद अब खादी ने प्रमुख भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मुंबई के अधिकारियों के दिल में जगह बनाई है।

dagree1
खादी अपनाने के बारे में आग्रह और लोकप्रियता से आकर्षित होकर संस्थान ने दीक्षांत समारोह के समय छात्रों द्वारा पहने जाने के लिए 3,500 खादी के अंगवस्त्रम बनाने को कहा गया है। यह एक महत्वपूर्ण कदम है और यह दर्शाता है कि खादी का स्थान जीवन के हर क्षेत्र में बढ़ रहा है। आईआईटी मुंबई के निदेशक प्रोफेसर देवांग खाखर ने कहा कि खादी हमारा राष्ट्रीय प्रतीक है और छात्रों में राष्ट्रीयता की भावना भरने के लिए हमने खादी को अपनाया है।

Check Also

फाइव डे वीक लागू हो या शनिवार के बदले मिले क्षतिपूर्ति अवकाश

बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेश अध्यक्ष गिरिजा शंकर आचार्य ने राजस्थान सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *