Breaking News
Home / breaking / बच्चों की याददाश्त बढ़ाती है गुलमेहंदी

बच्चों की याददाश्त बढ़ाती है गुलमेहंदी

rosemerry
लंदन। एक ताजा शोध से साबित हुआ है कि बच्चों की याददाश्त बढ़ाने में गुलमेहंदी यानी रोजमेरी की सुगंध मददगार हो सकती है।

 

ब्रिटेन के नार्थम्बरिया विश्वविद्यालय के मार्क मास ने कहा कि इस शोध से बच्चों में कम लागत से पढ़ाई में सुधार लाने की संभावना का पता चला है।

add kamal

यह पहले से पता है कि रोजमेरी (गुलमेहंदी) के तेल की सुगंध वयस्कों में ज्ञान संबंधी क्षमता बढ़ाने में कारगर होता है। इस शोध में 10 से 11 साल के 40 बच्चों पर अध्ययन किया गया। इन्हें बिना किसी क्रम के रोजमेरी की सुगंध वाले कमरे या बिना सुंगध वाले कमरे में 10 मिनट रखा गया।

keva bio energy card-1

इसके बाद इनकी कक्षा पर आधारित परीक्षा ली गई और कई तरह के मानसिक कार्य दिए गए। इसमें पाया गया कि बिना सुगंध वाले कमरे की अपेक्षा सुगंध वाले कमरे में रहने वाले बच्चों के परीक्षा में ज्यादा अंक आए।

रोजमेरी के तेल का इस्तेमाल अक्सर अपच, पेट फूलने, पेट में ऐंठन, कब्ज या सूजन में होता है। यह अपच के लक्षणों को दूर करने और भूख बढ़ाने में भी कारगर है।

यह भी पढ़ें

घोड़े जैसी ताकत देता है देशी चना, यूं बनें ताकतवर
goo.gl/sqzx0f
बस एक इलायची इस तरह रोज खाएं तो बदल जाए काया
goo.gl/vyyaB4

दाना मैथी से हाई बीपी करें कंट्रोल
goo.gl/hFMGDa

Check Also

नई नवेली दुल्हन बीच सड़क पति को छोड़कर थाने पहुंची, बोली-प्रेमी संग रहूंगी

  आगरा। शमसाबाद में शादी के 11वें दिन ससुराल जाते समय बीच सड़क पर पति …