Breaking News
Home / breaking / अमरनाथ यात्रा रविवार को लगातार दूसरे दिन भी बाधित

अमरनाथ यात्रा रविवार को लगातार दूसरे दिन भी बाधित

add1
जम्मू/नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा रविवार को लगातार दूसरे दिन भी बाधित है। जम्मू से घाटी में किसी भी तीर्थयात्री को जाने की अनुमति नहीं है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी भी तीर्थयात्री को कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए रविवार को जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से कश्मीर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
amarnath yatra
हालांकि, सुरक्षा कारणों से जम्मू से घाटी में यात्रियों को जाने की अनुमति नहीं है लेकिन जो लोग पहले ही बालटाल और नुनवान (पहलगाम) के शिविरों में पहुंच गए हैं, उनकी यात्रा जारी रखी गई।

प्रशासन ने कश्मीर घाटी में उपजे तनाव के बाद किसी भी तरह की अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए पूरे जम्मू क्षेत्र में रविवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरी जम्मू क्षेत्र में शांति है। ऐहतियातन से मोबाइल, इंटरनेट सेवाएं रद्द कर दी गई हैं लेकिन ब्रॉडबैंड लाइनों पर इंटनेट सेवाएं यथावत चल रही है।

गौरतलब है कि अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को मार गिराया गया था, जिसके बाद घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई।

Check Also

VIDEO : बारातियों की तरह बैंड-ढोल और लाइट उठाने वालों की भी खातिरदारी

आखातीज के अबूझ सावे पर अजमेर में एक शादी बनी मिसाल अजमेर। आखातीज जैसे अबूझ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *