Breaking News
Home / breaking / अमरीकी गायिका केटी पैरी की ड्रेस को लेकर चीन में रोष, नो एंट्री

अमरीकी गायिका केटी पैरी की ड्रेस को लेकर चीन में रोष, नो एंट्री

शंघाई। अमरीकी गायिका केटी पैरी की एक ड्रेस को लेकर को कथित तौर पर चीन में प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिसके कारण वह विक्टोरिया सीक्रेट शो में प्रदर्शन नहीं कर पाएंगी। गायिका को सोमवार को आयोजित होने वाले फैशन शो में भाग लेना है।

दरअसल चीन में सनफ्लॉवर वहां के प्रदर्शनकारियों का सिंबल बन गया है। पैरी ने शुरू में सोचा था कि वह चीन में अपनी कला का जलवा बिखेरेंगी लेकिन चीन प्राधिकारियों ने उनके वीजा आवेदन को खारिज कर दिया। यह फैसला 2015 में ताईपे के एक शो में पैरी द्वारा पहनी गई एक सनफ्लावर ड्रेस को देखने के बाद लिया गया।

उनकी पोशाक बड़े पैमाने पर आक्रोश का कारण बनी थी। दरअसल, चीन विरोधी प्रदर्शनकारियों ने एक साल पहले ही सनफ्लावर को अपनाया था। पैरी ने कॉन्सर्ट के दौरान ताइवान के झंडे को भी लहराया था।

यह फैशन शो दुनिया भर के कई देशों में आयोजित होता है लेकिन यह पहली दफा चीन में आयोजित किया जा रहा है।

पैरी देश में प्रवेश को लेकर झेल रही दिक्कतों में पहली व्यक्ति नहीं हैं, उनसे पहले मॉडल गीगी हदीद को भी देश से बाहर निकाल दिया गया था।

Check Also

 9 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …