Breaking News
Home / breaking / इधर पड़ोसी ‘का रोना’ : भारत-चीन के बीच सिक्किम सीमा पर मामूली झड़प

इधर पड़ोसी ‘का रोना’ : भारत-चीन के बीच सिक्किम सीमा पर मामूली झड़प

नई दिल्ली। भारत और चीन के सैनिकाें के बीच उत्तरी सिक्किम की सीमा पर मामूली झड़प होने की खबर है जिसमें दोनों ओर के कुछ सैनिक मामूली रूप से चोटिल हुए हैं।

सेना के सूत्रों ने आज बताया कि शनिवार को सिक्किम में सीमा के निकट नाकूला क्षेत्र में दोनों ओर के सैनिकों के बीच मामूली झड़प हुई जिससे दोनों ओर के कुछ सैनिकों को हल्की चोट आई हैं। स्थानीय स्तर पर वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद स्थिति सामान्य हो गई है।

 

सूत्रों ने कहा कि सीमा का निर्धारण न होने के कारण चीन सीमा से लगते इन क्षेत्रों में इस तरह की छिटपुट घटनाएं हो जाती हैं। इन मुद्दों का स्थापित प्रोटोकोल के माध्यम से परस्पर समाधान कर लिया जाता है। हालांकि सूत्रों ने कहा कि इस बार इस तरह की घटना काफी समय बाद हुई है।

Check Also

7 मई मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि,  वार मंगलवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …