Breaking News
Home / देश दुनिया / उमर खालिद और अनिर्बान ने किया आत्मसमर्पण

उमर खालिद और अनिर्बान ने किया आत्मसमर्पण

umar khalid

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में देशद्रोही नारे लगाने वाले दो छात्रों ने आत्मसमर्पण कर दिया है, जबकि तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार है। मंगलवार देर रात पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को आज दोपहर में न्यायालय में पेश किया जाएगा। साथ ही दिल्ली उच्च न्यायालय में आज उन दो आरोपी छात्रों की याचिका पर भी सुनवाई होगी, जिस याचिका में उन्होंने आत्मसमर्पण के लिए सुरक्षा की मांग की है। पुलिस उमर खालिद और अनिर्बान ने पुलिस को बताया है कि इतने दिन तक वह कहां-कहां ठहरे। साथ ही उमर ने यह स्वीकार किया है कि उसने अफजल गुरु के समर्थन में भाषण दिया था ।
देशद्रोह के आरोपी पांचों छात्र गत रविवार की रात जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचे थे।उसके बाद से ही उनकी गिरफ़्तारी के प्रयास शुरू हो गए थे । पुलिस से बचने के लिए आरोपी छात्रों ने अपने वकील के माध्यम से उच्च न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की याचिका दाखिल की थी, लेकिन उनकी याचिका को दिल्ली उच्च न्यायालय ने ख़ारिज करके नियमानुसार पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण के निर्देश दिए थे । मंगलवार को याचिका ख़ारिज होने के बाद उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य ने देर रात दिल्ली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। देशद्रोह के अन्य आरोपी छात्र रामा नागा, आशुतोष कुमार और अनंत प्रकाश अभी भी पुलिस की पकड़ में नही आये हैं और उन्हें भी पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।

Check Also

अकेली महिलाओं के घरों में झांकता था युवक, 50 महिलाओं ने की शिकायत

नादिया. पश्चिम बंगाल के नादिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *