Breaking News
Home / breaking / …और 35 लाख कीमत के गोल्ड बिस्किट छोड़ भाग गया वो!

…और 35 लाख कीमत के गोल्ड बिस्किट छोड़ भाग गया वो!

add kamal
कोलकाता। नदिया जिले में बीएसएफ 113 नंबर बटालियन के जवानों ने मंगलवार को सोने के 10 बिस्किट बरामद किए है जिसकी बाजार में कुल कीमत 35 लाख 38 हजार रुपये आंकी गई है।

03-27-35-Z

बीएसएफ के साउथ बंगाल के जनसम्पर्क अधिकारी आरपीएस जायसवाल ने बताया कि मंगलवार को बीएसएफ को यह सूचना मिली थी कि कृष्णानगर थाना इलाके के फूलवारी गांव में एक व्यक्ति सोने के बिस्किट की तस्करी करने वाला है।

03-26-45-2Q==

जानकारी मिलते ही बीएसएफ के जवानों ने बानपुर इलाके में कई मोर्चों पर घेराबंदी कर दी और संदिग्ध का इंतजार करने लगे।

दोपहर के 1:30 बजे के करीब एक व्यक्ति फूलवारी गांव से सटे सीमा के पास आया और इंतजार करने लगा, तभी सीमा पार से एक पैकेट बांसवाड़ी के बीच फेंका गया। इस बीच बीएसएफ की टीम ने जब इनकी घेराबंदी शुरू की तो हालात को भांफ कर संदिग्ध व्यक्ति बांवाड़ियों के बीच से तो भाग निकला।

बाद में बीएसएफ की टीम ने जब इलाके में छानबीन की तो उन्हें प्लास्टिक के पैकेट में लिपटे ये सोने के बिस्किट मिले। प्राथमिक जांच के बाद बीएसएफ की ओर से ये सोने के बिस्किट नदिया जिले के कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि इस साल बीएसएफ की टीम ने सीमा पार से कुल 1 किलो 775 ग्राम सोने के बिस्किट बरामद किए हैं जिसकी बाजार में कुल कीमत 53 लाख 25 हजार 254 रुपये है।

Check Also

एबीवीपी का विद्यार्थी स्नेहमिलन समारोह एसपीयू में आयोजित

न्यूज नजर डॉट कॉम गंगटोक। सिक्किम प्रोफेशनल युनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सिक्किम …