Breaking News
Home / breaking / कोरोना का कहर : ब्राजील में 1 दिन में रिकॉर्ड 1910 लोगों की मौत

कोरोना का कहर : ब्राजील में 1 दिन में रिकॉर्ड 1910 लोगों की मौत

ब्राजीलिया। वैश्विक महामारी कोविड-19 से गंभीर रूप से जूझ रहे ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 1910 लोगों की मौत की खबर से दुनिया

फिर खौफजदा है। यहां कुल मृतक संख्या 2,59,271 हो गई है।

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार देर रात यह जानकारी दी। इस दौरान ब्राजील में कोरोना संक्रमण के 71,704 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,07,18,630 हो गई है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में ब्राजील अमेरिका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है जबकि मृतकों की संख्या के मामले में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।
अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.87 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,19,064 पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 2,87,80,950 हो गई है।

अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 47,935 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 23,449 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 52,847 लोगों की मौत हो चुकी है।

टेक्सास में इसके कारण 44,458 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 31,261 लोगों की जान गई है। इसके अलावा इलिनॉयस में 22,853, मिशीगन में 16,550, मैसाचुसेट्स में 16,252 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 24,134 लोगों की मौत हुई है।

Check Also

10 मई शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, …