Breaking News
Home / breaking / गैस सिलेंडर फटने से मकान उड़ा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

गैस सिलेंडर फटने से मकान उड़ा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

बेंगलुरु। बेंगलुरु के दक्षिणी उपनगर की एक आवासीय इमारत में सोमवार सुबह गैस सिलेंडर फटने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि एजीपुरा इलाके में सुबह के 6 से 7 बजे के बीच एक दो मंजिला इमारत के भूतल पर एक एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिसके कारण इमारत भी ढह गई।

उन्होंने बताया कि अब तक 6 व्यक्ति मृत पाए गए हैं। हमने मलबे से चार लोगों को बचाया है, जबकि दो अन्य को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कर्नाटक राज्य अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ ओर लोगों के मलबे के नीचे फंसे होने की संभावना है।

अधिकारी ने बताया कि दमकल के 40 कर्मचारी बचाव कार्यो में लगे हुए हैं। राज्य के गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने घटनास्थल का दौरा किया।

Check Also

VIDEO : जैनाचार्य सुनील सागर RSS कार्यकर्ताओं संग पहुंचे अढाई दिन का झोपड़ा, मुस्लिमों ने किया विरोध

हमारा सांस्कृतिक गौरव पुनर्स्थापित होना चाहिए अजमेर। जैनाचार्य सुनील सागर जी महाराज ने मंगलवार सुबह राष्ट्रीय …