Breaking News
Home / breaking / देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की तादाद 10 हजार करीब

देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की तादाद 10 हजार करीब

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण से 380 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,000 के करीब हो गई है। इसी अवधि में संक्रमण के 10,667 नए मामले सामने आए जबकि 10,215 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,091 हो गई। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 9900 हो गई। देश में इस समय कोरोना के 1,53,178 सक्रिय मामले हैं, जबकि इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 1,80,013 है।

महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2786 मामले दर्ज किए गए हैं और 178 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,744 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4128 हो गई है। इस दौरान राज्य में 5071 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 56,049 हो गई है।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे पायदान पर है, जहां संक्रमितों की संख्या 46,504 पर पहुंच गयी है तथा 479 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 25,344 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

कोरोना के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है और देश में यह संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर है। राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42,829 और मृतकों का आंकड़ा 1400 हो गया है जबकि 16,427 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में राज्य महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 24,055 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 1505 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं 16,664 लोग इस बीमारी से उबरने में कामयाब हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण अथवा इससे मौत को नया मामला सामने नहीं आया है। यहां अब तक 13,615 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं तथा 399 लोगों की मौत हुई है जबकि 8268 लोग इससे ठीक हुए हैं।

राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 12,981 हो गई है तथा 301 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9785 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल संक्रमितों की संख्या के मामले में आज मध्य प्रदेश से आगे निकल गया। राज्य में 11,494 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 485 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 5494 लोग ठीक हुए है । मध्य प्रदेश में 10,935 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं तथा 465 लोगों की इससे मौत हुई है जबकि 7903 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में 7213 और आंध्र प्रदेश में 6456 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 89 और 88 है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5220 हो गई है और 62 लोगों की मृत्यु हुई है।

हरियाणा में 100, पंजाब में 71, बिहार में 40, उत्तराखंड में 24, केरल में 20, ओडिशा में 11, असम, झारखंड, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में आठ-आठ, चंडीगढ़ में छह, पुड्डुचेरी में पांच, त्रिपुरा, लद्दाख और मेघालय में इस महामारी से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Check Also

पुलिसकर्मी की पत्नी ने किया सुसाइड, पति से चल रही थी अनबन

भदोही। शहर की नारायण कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहे पुलिसकर्मी की पत्नी …