Breaking News
Home / breaking / दो एटीएम में आग , पचास लाख रुपए के नोट जलकर राख

दो एटीएम में आग , पचास लाख रुपए के नोट जलकर राख

atm burnt
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला मुख्यालय में स्थित पीएनबी  के दो एटीएम आग लगने से राख हो गईं। अग्निकांड में करीब 50 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम चरण में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है।

सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन कर्मचारियों को भी कड़ी मशक्त करनी पड़ी। करीब दो घंटे के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। लेकिन तब तक आग सब कुछ राख कर चुकी थी।

बताया जा रहा है किएक एटीएम में 18 लाख और दूसरे एटीएम में 12 लाख रुपए राशि डाली गई थी। इसके अलावा पूर्व में भी कुछ राशि होने का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि तीस लाख की नकदी के अलावा एटीएम मशीनों में बकाया कितनी राशि थी।

इसका खुलासा मुंबई से आने वाले एटीएम विशेषज्ञ ही कर पाएंगे। बैंक प्रबंधन ने इसकी सूचना संबंधित एजेंसी को दे दी है।

उधर,आग की घटना के दौरान अफरा-तफरा मची रही। आग देखकर एटीएम के ऊपरी मंजिलों में स्थित कर्मचारी भी अपना कार्यालय छोडक़र बाहर निकल आए। राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चंडीगढ़-धर्मशाला पर ऊना शहर के पुराना बस अड्डा के पास जाम की भी स्थिति बनी रही।

Check Also

VIDEO : जैनाचार्य सुनील सागर RSS कार्यकर्ताओं संग पहुंचे अढाई दिन का झोपड़ा, मुस्लिमों ने किया विरोध

हमारा सांस्कृतिक गौरव पुनर्स्थापित होना चाहिए अजमेर। जैनाचार्य सुनील सागर जी महाराज ने मंगलवार सुबह राष्ट्रीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *