Breaking News
Home / breaking / पांच दिन से सीवर में फंसे युवक को निकालने में लगाए रोबोट

पांच दिन से सीवर में फंसे युवक को निकालने में लगाए रोबोट

सिरसा। हरियाणा में सिरसा के गांव नटार के पास गहरे सीवर में पिछले पांच रोज से फंसे एक युवक को निकालने के लिए आज दो रोबोट को लगाया गया।

सिरसा शहर के मल की निकासी के लिए बनाए इस गहरे सीवर से आस-पास के गावों के किसान खेतों की सिंचाई के लिए जल का उपयोग करते हैंं। पिछली 12 अगस्त को गांव नटार के काला और पूूर्ण नामक युवक इसी मकसद से गांव के पास से गुजर रहे नाले से पानी की निकासी के लिए सीवर का ढक्कन खोलकर देखने लगे और अचानक निकली तेज विषैली गैस से बेसुध होकर नाले में जा गिरे।

पूर्ण को उसी दिन निकाल लिया गया और काला इसमें ही फंसकर ही रह गया। पूर्ण ने तीन रोज तक जिदगी व मौत से जुझते हुए सिरसा के एक निजजी अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि काला की अभी तलाश जारी हैै।

जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा भारतीय सेना व एनडीआरएफ के जवान पांच दिन से इस कार्य में लगे हैं। सिरसा के उपमंडल अधिकारी जयवीर यादव ने बताया कि आधुनिक पद्धति के इन रोबोट से सीवर के मलबे फंसे युवक के निकाल पाने की पूरी उम्मीद है। सेना व एनडरीआरफ के जवान भी बराबर महेनत करने में लगे हुए हैं।

Check Also

नई नवेली दुल्हन बीच सड़क पति को छोड़कर थाने पहुंची, बोली-प्रेमी संग रहूंगी

  आगरा। शमसाबाद में शादी के 11वें दिन ससुराल जाते समय बीच सड़क पर पति …