Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तान के बाजौर में मोर्टार हमले में सात लोगों की मौत

पाकिस्तान के बाजौर में मोर्टार हमले में सात लोगों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कबायली जिले बाजौर में अफगानिस्तान से लगी सीमा के पार से रविवार को हुए मोर्टार हमले मेें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।

बाजौर के पुलिस उपाध्यक्ष गुलजार खान ने अफगानिस्तान के कुनार प्रांत की सीमा से लगे बाजौर में हुई इस घटना की पुष्टि की। खान ने बताया कि सीमा के नजदीक स्थित एक मकान मोर्टार के गोले का निशाना बना और इसमें मारे गये लोगों में चार बच्चे शामिल हैं। उन्होंने अफगानिस्तान की तरफ से मोर्टार से दागे गये गोले के लिए आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोर्टार के गोले से मकान का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया। घटना के बाद पुलिस और स्थानीय निवासियों ने शवों को मकान के मलबे से बाहर निकाला। पुलिस नियंत्रण कक्ष में मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि घटना स्थानीय समयानुसार शाम करीब पांच बजे की है।

Check Also

 5 मई रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, द्वादशी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …