Breaking News
Home / breaking / पीएम के मुंबई दौर पर 1 दिन में खर्च हुए थे 8 करोड़

पीएम के मुंबई दौर पर 1 दिन में खर्च हुए थे 8 करोड़

add kamal

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे के दौरान समुद्र में शिव स्मारक के जलपूजन समारोह व उसके प्रचार के लिए महाराष्ट्र सरकार ने आठ करोड़ रुपए खर्च किया है।

11-46-01-2Q==11-46-38-images

यह खर्च राज्य के आकस्मिक निधि से हुआ है। राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने 11 करोड़ रुपए का पूरक मांग वाला बजट पेश करते हुए सदन को उपरोक्त बातें बताई है।

keva bio energy card-1

गौरतलब है कि समुद्र में शिव स्मारक बनाने की योजना काफी अर्से से प्रलंबित है, जिसके लिए जलपूजन का कार्यक्रम सरकार ने रखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों जलपूजन कार्य संपन्न हुआ। इस कार्य के लिए सरकार ने आकस्मिक निधि से 8 करोड़ रुपये खर्च कर दिया।

वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने 11 करोड़ रुपये का पूरक मांग वाला बजट पेश करते हुए सदन को बताया कि कृषि पंपधारक किसान, यंत्रधारकों को दी जाने वाली राशि में से 8 करोड रुपए खर्च किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि मनपा चुनाव से ऐन पहले मुंबई दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने छत्रपति शिवाजी स्मारक का जलपूजन, मुंबई मेट्रो मार्ग, शिवडी-नाव्हा-शेवा परियोजना और नए रेलवे परियोजना का शुभारंभ किया था।

Check Also

रामलला के दर्शन कर भावुक हुए पाकिस्तानी श्रद्धालु

अयोध्या। पाकिस्तान के 33 शहरों के 223 श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दरबार में …