Breaking News
Home / breaking / पीएम मोदी को युवतियों ने भेजे सैनेटरी नैपकिन, इसलिए नाराज हैं मोदी-जेटली से

पीएम मोदी को युवतियों ने भेजे सैनेटरी नैपकिन, इसलिए नाराज हैं मोदी-जेटली से

कोयंबट्टूर। जीएसटी को लेकर विभिन्न व्यापारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इसी बीच रेवोल्यूशनरी यूथ फ्रंट के युवाओं ने अलग ही अंदाज प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया है।


सैनेटरी नैपकिन पर 12 प्रतिशत जीएसटी के विरोध में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली को सैनेटरी नैपकिन के पार्सल भेजे हैं।
देश में 30 जून-1 जुलाई की मध्यरात्रि से जीएसटी लागू हो चुका है। इसमें महिलाओं के काम आने वाले सैनेटरी नैपकिन को लक्जरियस मानते हुए सर्वाधिक टैक्स स्लैब 28 प्रतिशत में रखा गया है।

 

इससे महिलाओं सहित कई वर्गों और संगठनों में गहरा रोष है। वे सैनेटरी नैपकिन पर जीएसटी लगाने का विरोध कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी सरकार की किरकिरी हो रही है। इस मसले को लेकर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब भी मांगा है।


महिलाओं और विभिन्न संगठनों का कहना है कि सैनेटरी नैपकिन महिलाओं की मूलभूत जरूरत है। इन पर सर्वाधिक टैक्स लगाना सरकार की क्या मंशा दर्शाता है।

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …