Breaking News
Home / breaking / प्लेन के फ्यूल टैंक में मिला पत्थर, आग लगी, बाल-बाल बचे दो नेता

प्लेन के फ्यूल टैंक में मिला पत्थर, आग लगी, बाल-बाल बचे दो नेता

बाल-बाल बचे लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, विमान में लगी आग

लखनऊ। जनता को सम्बोधित करने के लिए देवरिया जा रहे लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विमान में आग लग गई। जिस दौरान यह हादसा हुआ है उनके साथ अभिनेता राजपाल यादव भी मौजूद थे।

18-06-20-images18-06-43-2Q==

उन्होंने आरोप लगाया है कि यह किसी राजनैतिक दल की साजिश है तो वहीं इस घटना से सुरक्षा को लेकर भी कई सवालिया निशान खड़े हो गए है।

गौरतलब है कि छठवें चरण के विधानसभा चुनाव में जनता को सम्बोधित करने के लिए लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के साथ देवरिया जाने के लिए निकले थे।

वह अमौसी एयरपोर्ट में अपने विमान की ओर बढ़े तभी उनके विमान में अचानक आग लग गई, जिससे हड़कम्प मच गया। कर्मचारियों ने मौजूद फायर सिलेंण्डर से आग को फौरन काबू में कर बड़ा हादसा होने से बचा लिया।

विमान की जांच में पता चला है कि फ्यूल बॉक्स में पत्थर मिला है। इस पर सुनील सिंह ने राजनैतिक दलों की बड़ी साजिश रचने का आरोप लगाया है।

लोकदल के प्रदेश महासचिव देवानंद ने कहा कि हेलीकॉप्टर की घटना एक साजिश है। मैं उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। विरोधी उनके खिलाफ साजिश रच रहे है और उनकी जान को खतरा है। सरकार घटना की जांच कराये।

अभिनेता राजपाल यादव ने अमौसी एयरपोर्ट पर ऐसी घटनाओं को निंदनीय बताते हुए सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है।

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …