Breaking News
Home / breaking / फेसबुक पर ऐसी पोस्ट डालना पड़ा भारी, सजा-ए-मौत मिली

फेसबुक पर ऐसी पोस्ट डालना पड़ा भारी, सजा-ए-मौत मिली

लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर क्षेत्र में फेसबुक पर ईशनिंदा करने वाला पोस्ट डालना एक युवक को भारी पड़ गया। उसे सजा-ए-मौत सुनाई गई है। आरोपी युवक शिया समुदाय का है जो पाकिस्तान में अल्पसंख्यक की श्रेणी में आते हैं।
लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर ओकरा के रहने तैमूर रजा (30) को आतंक निरोधी पुलिस ने पिछले साल गिफ्तार किया था। रजा पर आरोप था कि उसने सुन्नी मुस्लिमों के पैगंबर मोहम्मद की पत्नी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
खास बात यह है कि उसके सहकर्मियों ने ही उसके खिलाफ शिकायत की थी। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बहवालपुर जिले की आतंक निरोधी अदालत के जज शब्बीर अहमद ने ईशनिंदा को बेहद गंभीर जुर्म मानते हुए तैमूर को मौत की सजा सुनाई।

Check Also

नई नवेली दुल्हन बीच सड़क पति को छोड़कर थाने पहुंची, बोली-प्रेमी संग रहूंगी

  आगरा। शमसाबाद में शादी के 11वें दिन ससुराल जाते समय बीच सड़क पर पति …