Breaking News
Home / breaking / बुरी खबर : कुवैत में कोरोना से भारतीय डॉक्टर की मौत

बुरी खबर : कुवैत में कोरोना से भारतीय डॉक्टर की मौत

कुवैत सिटी। भारत के एक दंत चिकित्सक की कुवैत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से मृत्यु हो गई है। कुवैत में कोरोना वायरस से यह दूसरे डाक्टर की मौत हुई है। इससे पहले मिस्र के एक ईएनटी चिकित्सक (नाक, कान और गले के विशेषज्ञ) की इस वायरस के संक्रमण से जान चली गयी थी।

कुवैत समाचार पत्र अल कबास की रिपोर्ट के अनुसार 54 वर्षीय डाॅ. वासुदेव की मृत्यु कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हुई। समाचार पत्र के अनुसार मृतक डाॅक्टर 15 वर्ष से कुवैत में दंत चिकित्सक विशेषज्ञ के रूप में कार्य कर रहे थे।

कुवैत की दंत चिकित्सक संस्था ने डाॅक्टर वासुदेव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इससे पहले शुक्रवार को मिस्र के ईएनटी विशेषज्ञ डाॅ. तारिक हुसैन मुख़मीर की वायरस से मृत्यु हो गई थी। यह कुवैत में वायरस से किसी डाक्टर की पहली मौत थी। डाॅ. मुखमीर (62) कुवैत में 20 वर्ष से अधिक समय से चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

Check Also

रामलला के दर्शन कर भावुक हुए पाकिस्तानी श्रद्धालु

अयोध्या। पाकिस्तान के 33 शहरों के 223 श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दरबार में …