Breaking News
Home / breaking / बैंक की लाइन में खड़ा रहा पिता, बेटे की चली गई जान

बैंक की लाइन में खड़ा रहा पिता, बेटे की चली गई जान

keva-0

 

आगरा। आगरा में एक पिता अपने बेटे के इलाज के लिए पैसों के जुगाड़ में बैंक की लाइन में खड़ा होता है, वहीं, इलाज के इंतजार में उसका बेटा दम तोड़ देता है। इस दुखद हादसे में अपने जवान बेटे को खोने के बाद पिता सदमे है। दरअसल, श्यामू (21 वर्ष) की पिछले एक माह से तबीयत खराब चल रही थी।

money3

ऐसे में फउंड्री नगर में एक फैक्ट्री में काम करने वाले श्यामू के पिता राम बाबू ने बेटे के इलाज के लिए फैक्ट्री के मालिक से पैसे मांगे। जिस पर उसे फैक्ट्री से पुराने नोट दिए गये, जिसे बदलवाने के लिए वह बैंक की लाइन में खड़ा हो गया। दूसरी ओर, बेटे की तबीयत लगातार खराब होती रही मगर रामबाबू बैंक से नहीं लौटा। इस बीच, श्यामू ने बीमारी से जुझते हुए दमतोड़ दिया।

keva

पीड़ित रामबाबू का कहना है कि वे तीन दिन बैंक की लाइन में लगे लेकिन बैंक ने कहा कि खाता बंद हो गया है। वहीं, बैंक के बाहर भारी भीड़ और पुराने नोट बदलवाने के झंझटों में फंसने के कारण वह अपने बेटे को नहीं बचा सका।

Check Also

पत्नी ने चाकू से पति का नाजुक अंग काटने का प्रयास किया

बिजनौर। स्योहारा में एक महिला ने दरिंदगी दिखाते हुए अपने पति के हाथ पैर बांधकर …