Breaking News
Home / breaking / बैंक को लगा दी मोबाइल एप से छह करोड़ की चपत

बैंक को लगा दी मोबाइल एप से छह करोड़ की चपत

add kamal

मुंबई। खाताधारक मोबाइल के माध्यम से पैसों का लेन-देन कर सकें, इसके लिए बनाए गए यूपीआई (युनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) नामक मोबाइल एप का प्रयोग करते हुए महाराष्ट्र बैंक के पचास ग्राहकों ने 23 बैंक की शाखाओं को छह करोड़ 14 लाख रुपये का चूना लगाया है।

18-16-45-images

इसलिए बैंक ने अपने पचास ग्राहकों के विरोध में ठगी का मामला दर्ज करवाया है।

 

 

यह है यूपीआई एप

रिजर्व बैंक व भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के आदेश पर राष्ट्रीयकृत व प्राइवेट बैंकों के खाताधारकों की सुविधा के लिए युपीआई मोबाइल एप शुरु किया गया है। खाताधारक अपने बैंक खातों में अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करवाकर इस एप का प्रयोग कर सकते हैं। बशर्ते इसके लिए उन्हें स्वत: का वर्चुवल एड्रेस तैयार करना होता है।

keva bio energy card-2

मोबाइल नंबर पंजीकृत होने के बाद खाताधारक किसी भी बैंक के खाते से व्यवहार कर सकते हैं। इसी एप का प्रयोग करके महाराष्ट्र बैंक के साथ धोखाधड़ी की गई है।

महाराष्ट्र बैंक के उप व्यवस्थापक निरंजन श्रीपाद ने शिवाजीनगर पुलिस थाने में बैंक के साथ हुई धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बैंक की 23 शाखाओं के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले पचास ग्राहकों के विरोध में आपराधिक मामला दर्ज करवाकर जांच पड़ताल करवानी शुरु कर दी है।

Check Also

नई नवेली दुल्हन बीच सड़क पति को छोड़कर थाने पहुंची, बोली-प्रेमी संग रहूंगी

  आगरा। शमसाबाद में शादी के 11वें दिन ससुराल जाते समय बीच सड़क पर पति …