Breaking News
Home / breaking / भक्तों ने चढ़ाए 8.29 करोड़ के पुराने नोट, तिरुपति मंदिर प्रशासन मुश्किल में

भक्तों ने चढ़ाए 8.29 करोड़ के पुराने नोट, तिरुपति मंदिर प्रशासन मुश्किल में

add kamal

तिरुपति। पांच सौ और हजार रुपये के पुराने नोटों पर पाबंदी के बाद तिरुपति बालाजी मंदिर के दानपेटी से निकले करोड़ों रुपये का क्या होगा।

02-25-24-images

सरकार ने देशवासियों को दो माह का समय पुराने नोटों को बदलने तथा उन पैसों को बैंक में जमा करने की अवधि दी थी। उसके बाद से सभी नोटों को बेकार माना जाएगा तथा उनके पाये जाने पर उचित कानून कार्रवाई भी की जाएगी।

ऐसे में पता चला है की तिरुपति तिरुमाला देवस्थान, जो बालाजी मंदिर का रहनुमाई करता है, आजकर एक अजीब उलझन मे फंसा है।

keva bio energy card-1

जानकारी के मुताबिक मंदिर में भक्तों के दान पेटी में डाले गए पैसे में पांच सौ और हजार रुपये के पुराने नोट भी हैं। जिनको बीते वर्ष आठ दिसम्बर के बाद से चलन में नहीं रखा गया है।

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि उन पुराने नोटों का मंदिर प्रशासन क्या करेगा।

तिरुपति तिरुमाला देवस्थान द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया है कि वर्तमान में बंद कर दिए उन नोटों के रूप में मंदिर के पास 8.29 करोड़ रुपये संपत्ति है।

वहीं सरकार द्वारा पुराने नोट रखे जाने पर कार्यवाही किए जाने का प्रावधान है। ऐसे में मंदिर किस प्रकार उक्त संपंत्ति का निबटारा करेगी यह देखने वाली बात होगी।

Check Also

 9 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …