Breaking News
Home / देश दुनिया / भारतीय मूल के प्रवीण गोर्धन बने दक्षिण अफ्रीका के वित्त मंत्री

भारतीय मूल के प्रवीण गोर्धन बने दक्षिण अफ्रीका के वित्त मंत्री

pravin gordhan
जोहानेसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने भारतीय मूल के नेता प्रवीण गोर्धन को देश का नया वित्त मंत्री बनाया है। देश के आर्थिक क्षेत्र में वित्तीय बाजार की उठा-पटक के बीच वह एक सप्ताह में वित्त विभाग के तीसरे प्रमुख होंगे।
उल्लेखनीय है कि जुमा ने बुधवार को एनहलन्हला नेने को बुधवार को वित्त मंत्री के पद से बर्खास्त कर उनकी जगह अपेक्षाकृत अनजान सांसद डेविड यूयेन को यह पद सौंपा था। इससे देश में आलोचनाओं और वित्तीय उठा-पटक का नया दौर शुरू हो गया था।
नेने को हटाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की मुद्रा, रैंड रिकार्ड न्यूनतम स्तर पर चली गई थी। इसके कारण बैंकिंग शेयरों की बिकवाली बढ़ी तथा कर्ज महंगा हो गया। साख निर्धारण एजेंसी फिच ने चार दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका की रेटिंग घटा दी है और महाद्वीप की सबसे अच्छी मानी जाने वाली अर्थव्यवस्था को कबाड़ श्रेणी से सिर्फ एक पायदान ऊपर रखा है।

Check Also

अकेली महिलाओं के घरों में झांकता था युवक, 50 महिलाओं ने की शिकायत

नादिया. पश्चिम बंगाल के नादिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *