Breaking News
Home / देश दुनिया / भारत में पुरुषों से ज़्यादा महिलाएं पीने लगी सिगरेट

भारत में पुरुषों से ज़्यादा महिलाएं पीने लगी सिगरेट

smoking

फिल्मी हीरोईनों से युवतियां प्रभावित
नई दिल्ली। भारत के लिए एक ऐसी खबर आई है, जो अच्छी और बुरी दोनों ही है। खबर के अनुसार, भारत में सिगरेट की खपत घट रही हो लेकिन भारतीय महिलाएं की स्थिति पुरुष की अपेक्षा उलट है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महिला स्मोकर्स की तादाद अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। फिल्मी हीरोईनों के स्मोकिंग वाले फोटो शूट आउट होने से दूसरी युवतियां उनसे प्रभावित होती हैं। उनकी देखा-देखी वे भी सिगरेट फूंकने लगी हैं। इसके अलावा स्मोकिंग को स्टेटस सिंबल मानकर भी कॉलेज की कई लड़कियां धड़ाधड़ सिगरेट पीने लगी हैं।

smoking01

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से संसद में पेश की रिपोर्ट के मुताबिक, 2014-15 में 93.2 बिलियन सिगरेट की खपत हुई जो 2012-13 की तुलना में 10 बिलियन कम है। इस दौरान उत्पादन भी गिरा जो 117 बिलियन से 105.3 बिलियन तक पहुंच गया। भारतीय के लिए इस अच्छी खबर के साथ ही सचेत करने वाली वाली बात यह है महिलाओं स्मोकर्स की संख्या में इजाफा हुआ है। एक वैश्विक तंबाकू अध्ययन के मुताबिक, जहां 1980 में 5.3 मीलियन महिला स्मोकर्स थी वहीं 2012 में यह 12.7 मीलियन तक पहुंच गई है। तंबाकू विरोधी एक्टिविस्ट ने चिंता जताई है कि दुनिया भर में पुरुष स्मोकर्स के बदले महिला स्मोकर्स की संख्या में गिरावट आई है लेकिन भारत में स्थिति इसके उलट है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से किए गए सर्वे के मुताबिक, 2009-10 में 24 फीसदी पुरुष और 17 फीसदी महिलाएं धुएं रहित तंबाकू का सेवन करते हैं जबकि 9 फीसदी पुरुष और 1 फीसदी महिलाएं तंबाकू और स्मोक दोनों तरह के तंबाकू का सेवन करते हैं। सर्वे के मुताबिक, शहरी इलाके की अपेक्षा ग्रामीण इलाके में तंबाकू का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है। ग्रामीण इलाके में 51 फीसदी पुरुष जबकि 24 फीसदी महिलाएं, शहरी इलाकों में 38 फीसदी पुरुष और 12 फीसदी महिलाएं तंबाकू का सेवन करते हैं।

Check Also

अकेली महिलाओं के घरों में झांकता था युवक, 50 महिलाओं ने की शिकायत

नादिया. पश्चिम बंगाल के नादिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *