Breaking News
Home / breaking / मौसम विभाग ने कई राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

मौसम विभाग ने कई राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

नई दिल्‍ली। देश के अधिकतर राज्यों में भारी बारिश से नदियां-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, असम, मेघालय, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश, जबकि छत्तीसगढ़, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान लक्षद्वीप और गुजरात में मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने आज और कल उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर इलाकों में आंधी और गरज की संभावना जताई है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। विभाग के मुताबिक, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, असम, मेघालय, केरल और कर्नाटक में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वोत्तर भारत के छत्तीसगढ़, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, लक्षद्वीप और गुजरात में मध्यम बारिश के आसार हैं।

यहां बिगड़े हालात

 उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के 644 गांव अब भी बाढ़ से प्रभावित हैं। मध्य प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से राज्य के 14 जिलों में अब तक 7 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों को नुकसान हुआ है।

Check Also

रामलला के दर्शन कर भावुक हुए पाकिस्तानी श्रद्धालु

अयोध्या। पाकिस्तान के 33 शहरों के 223 श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दरबार में …