Breaking News
Home / breaking / श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने दिया पद से इस्तीफा

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने दिया पद से इस्तीफा

कोलंबो । श्रीलंका में दो माह से जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच शनिवार को प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है।

मीडिया रिपाेर्टों के अनुसार कोलंबो में विजेरामा स्थित अपने अावास पर राजपक्षे ने संबद्ध दस्तावेजों पर हस्ताक्षर के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने तत्कालीन प्रधानमंत्री राानिल विक्रमसिंघे काे हटाकर उनके स्थान पर श्री राजपक्षे को 26 अक्टूबर को नियुक्त किया था लेकिन इसके बाद देश में अभूतपूर्व संकट उत्पन्न हो गया था।

सिरिसेना के इस आदेश पर संसद के अध्यक्ष कारू जयसुरिया ने आधिकारिक तौर पर कहा था कि सदन में बहुमत साबित होने के बाद ही कानूनी तौर पर राजपक्षे को प्रधानमंत्री के तौर पर स्वीकार किया जाएगा। लेकिन जब संसद ने राजपक्षे का समर्थन नहीं किया तो सिरिसेना ने नौ नवंबर को संसद को ही भंग कर दिया तथा अगले वर्ष पांच जनवरी को संसदीय चुनाव कराने की घोषणा की।

Check Also

रामलला के दर्शन कर भावुक हुए पाकिस्तानी श्रद्धालु

अयोध्या। पाकिस्तान के 33 शहरों के 223 श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दरबार में …