Breaking News
Home / breaking / जिद पूरी : टिकट नहीं मिला तो चार्टर्ड प्लेन ले गए गायकवाड़

जिद पूरी : टिकट नहीं मिला तो चार्टर्ड प्लेन ले गए गायकवाड़

add kamal
मुम्बई। एअर इंडिया के कर्मचारी को पूरे 25 बार सैंडल मारकर बदनाम हुए शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने प्लेन में बैठने की अपनी जिद बुधवार को पूरी कर ही ली।
जी नहीं, उन्हें किसी एयरलाइन ने टिकट देकर प्लेन में बैठाया हो ऐसा नहीं है। बल्कि वे चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली रवाना हुए।

रविंद्र गायकवाड़
रविंद्र गायकवाड़

मालूम हो कि प्लेन में कर्मचारी से मारपीट के बाद 7 एयरलाइन्स ने गायकवाड़ को ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में डाल दिया है। यानी उन्हें प्लेन में नहीं बैठने दिया जा रहा था। साथ ही इस घटना के बाद से उनकी तगड़ी बदनामी भी हुई है।

keva bio energy card-1

एयरलाइन्स के बैन के बाद उनके लिए हवाई यात्रा करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में वह दिल्ली से मुंबई करीब 1800 किलोमीटर का सफर तय कैसे करें, यह भी उनके लिए समस्या बन गई।
उन्होंने एज बार कार और एक बार ट्रेन से यात्रा की। इसमें समय लग रहा है। साथ ही लोग भी छींटाकशी कर रहे हैं।
उधर , एअर इंडिया, इंडिगो, स्पाइस जेट आदि कम्पनियां उनका टिकट कैंसिल कर रही है। बात इज्जत की हो गई है। मूछ का सवाल खड़ा हो गया है।

03-06-25-images

आखिरकार गायकवाड़ को इसका तोड़ मिल गया। बुधवार को उन्होंने चार्टर्ड प्लेन से उड़ान भरकर अपनी जिद पूरी की। हालांकि यह पता नहीं चला है कि प्लेन किसका था और गायकवाड़ दिल्ली में कहां पहुंचे हैं।

Check Also

7 मई मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि,  वार मंगलवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …