Breaking News
Home / breaking / स्कूली बच्चों के लिए खाना बनाते सिलेंडर फटने से चार की मौत, तीन गंभीर

स्कूली बच्चों के लिए खाना बनाते सिलेंडर फटने से चार की मौत, तीन गंभीर

मोतिहारी। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर के फटने से चार लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा सुगौली रेलवे गुमटी के निकट स्कूली बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बनाया जा रहा था तभी अचानक रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लग गई। इसके बाद सिलेंडर धमाके के साथ फट गया जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि धमाका इतना जोर का था कि मृतकों के शव क्षत-विक्षत हो गए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है।

Check Also

रामलला के दर्शन कर भावुक हुए पाकिस्तानी श्रद्धालु

अयोध्या। पाकिस्तान के 33 शहरों के 223 श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दरबार में …