Breaking News
Home / breaking / स्कूल में मिड डे मील बनाते समय कूकर फटा, 3 महिलाएं झुलसी, बच्चे बचे

स्कूल में मिड डे मील बनाते समय कूकर फटा, 3 महिलाएं झुलसी, बच्चे बचे

जालंधर। जालंधर शहर के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील का भोजन बनाते वक्त गैस चूल्हे पर चढ़ा कूकर अचानक फट गया। इससे भोजन की तैयारी में जुटी तीन महिलाएं झुलस गई। इनमें एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। गनीमत रही कि स्कूल के बच्चे बाल-बाल बच गए।

हादसा घनी आबादी क्षेत्र बूटा मंडी के इलाके में स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में घटित हुआ। वहां सुबह महिला कर्मचारी जब खाना बना रही थी तो अचानक गैस पर रखा कूकर फट गया। उस वक्त स्कूल के अंदर कई बच्चे मौजूद थे।

गनीमत रही कि कोई बच्चा इसकी चपेट में नहीं आया। इस घटना से स्कूल समेत आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।

हादसे में झुलसी महिलाओं को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें एक की हालत गंभीर है।

Check Also

अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में दो सुरक्षा प्रहरी सहित 11 अरेस्ट

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित राज्य की एक मात्र उच्च सुरक्षा कारागृह (हाई …