Breaking News
Home / breaking / 30 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुआ आईएनएस विराट

30 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुआ आईएनएस विराट

add kamal

मुम्बई। भारतीय नौसेना में रिकॉर्ड 30 साल की सेवा देने के बाद सोमवार को आईएनएस विराट को सेवानिवृत्त कर दिया गया।

17-18-11-images

नौसेना के बेड़े में आईएनएस विराट को 1987 में शामिल किया गया था। उससे पहले यह जहाज ब्रिटिश नौसेना में एचएमएस हरमीस के रूप में 27 साल तक सेवा प्रदान कर रहा था।

इस तरह समुद्री इतिहास में लगातार 57 सालों तक सेवा प्रदान करने का रिकॉर्ड आईएनएस विराट के नाम पर दर्ज है।

17-17-09-2Q==

नौदल प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने बताया कि अगर आगामी चार सालों में इस जहाज के लिए खरीददार नहीं मिला तो इसे भंगार में बेच दिया जाएगा। इससे पहले भी आईएनएस विक्रांत को खरीददार न मिलने पर भंगार में बेचा गया था।

मिली जानकारी के अनुसार इस समय आईएनएस विक्रमादित्य नौदल की सेवा के लिए पूर्णत: तैयार हो गई है, इसलिए इस जहाज को सेवानिवृत्त किए जाने का निर्णय लिया गया है।

keva bio energy card-1

सुनील लांबा ने बताया कि आईएनएस विराट को संग्रहालय बनाने की योजना केंद्र सरकार के विचाराधीन है। इसलिए भारतीय नौसेना इस योजना के फलीभूत होने अथवा इस जहाज का नया खरीददार मिलने के लिए चार माह का इंतजार करने वाली है।

Check Also

7 मई मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि,  वार मंगलवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …