Breaking News
Home / breaking / Breaking : इंडोनेशिया में सुनामी से 43 की मौत, 584 घायल

Breaking : इंडोनेशिया में सुनामी से 43 की मौत, 584 घायल

जकार्ता। इंडोनेशिया के पश्चिम में जावा और सुमात्रा के मध्य स्थित सुन्दा जलसंधि क्षेत्र में सुनामी आने से कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई और 584 घायल हो गए। सुनामी के कारण 430 मकान, नौ होटल और 10 पोत पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।

इंडोनेशिया की आपदा शमन एजेंसी के अनुसार सुनामी शनिवार रात स्थानीय समयानुसार नौ बजकर 27 मिनट पर सुन्दा के जलसंधि समेत बांटेन प्रांत के पांडेगलांग एवं सेरांग जिलों और लाम्पुंग प्रांत के दक्षिण लाम्पुंग से टकराई।

प्रशासन ने आशंका जतायी है कि अनाक क्राकातोआ ज्वालामुखी फटने से और समुद्र के नीचे भूस्खलन होने का कारण समुद्र की लहरें ऊंची उठी और उसने सुनामी का रूप ले लिया।

इंडोनेशिया के मौसम और भूगोल एजेंसी के प्रमुख द्विकोरिता कर्णावती ने पत्रकारों को कहा कि सुनामी का कारण अनाक क्राकातोआ ज्वालामुखी फूटना है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने  कर्णावती के हवाले से कहा कि हमारा अनुमान है कि ज्वालामुखी फूटने से समुद्र के नीचे जमीन की परत खिसक गई जिसके परिणामस्वरूप सुनामी आई है।

पांडेगलांग जिले में आपदा शमन एजेंसी के प्रमुख इंदांग पेरनामा के अुनसार, पांडेगलांग जिले में सुनामी के कारण चार से पांच मीटर ऊंची लहरें उठी। यहां सुनामी से 17 लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

लाम्पुंग सेलातन जिले में आपदा शमन एजेंसी के प्रमुख केटुट सुकेरता ने कहा कि लाम्पुंग सेलातन जिले में ज्वालामुखी फटने के कारण इमारतें ढह गई। सुनामी की लहरों में बह गए लापता लोगों की तलाश जारी है।

जिले में तानजुंग लेसुंग बीच, सुमुर बीच, तेलुक लाडा बीच, पानिमबांग बीच औ कारिता बीच की आबादी को गंभीर क्षति पहुंची है।

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …