Breaking News
Home / breaking / एक बार 90 साल के दादाजी मृत्यु के बाद स्वर्ग पहुंचे…

एक बार 90 साल के दादाजी मृत्यु के बाद स्वर्ग पहुंचे…

टीचर : ऐसी कौन-सी चीज है जिसे हम ना देख सकते हैं,

ना महसूस कर सकते हैं फिर भी उसके बिना जी नहीं सकते?

बंटी : हवा।

टीचर : बहुत अच्छे।

मोनू : नहीं टीचर, इसके अलावा भी कुछ है।

टीचर : अच्छा तो तुम ही बता दो वह क्या है?

मोनू : इंटरनेट कनेक्शन!

==========================

90 साल के एक दादाजी
मृत्यु के बाद स्वर्ग पहुंचे।
स्वर्ग में खूबसूरत अप्सराओं
का नृत्य देख कर दादाजी
फूट-फूट कर रोते हुए बोले,
“ yoga के चक्कर
में नहीं पड़ता तो कब का यहाँ
पहुँच गया होता।”

==========================

खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया,
.
.
और जोर से चिल्लाया, तुम सबके पास यहां से
.
निकलने के लिए केवल “एक मिनट” का टाइम
है।
.
उसकी बात सुनकर कछुआ बोला,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.वाह रे साले ।।।
.
सीधे बोल न कि मैं ही टारगेट हूं।
.
बचपन की हार का बदला लेने आया है ।।

==========================

संता ने अपने बॉस को फोन किया –

सर, मैं आज ऑफिस नहीं आ पाऊंगा।

मेरी तबियत ठीक नहीं है। सारा बदन दुख रहा है।
.
.
.
बॉस – देखो संता, आज तुम्हें आना तो पड़ेगा।

तुम चाहो तो तबियत ठीक करने के लिए मेरा तरीका आजमा सकते हो।

ऐसी हालत में मैं तो अपनी बीबी से सारे बदन की मालिश करवाता हूं और

थोड़ी देर में सारा दर्द गायब । समझे ।
.
.
दो घंटे बाद संता ने बॉस को फिर फोन किया – आपने बिलकुल ठीक कहा था सर।

आपने जैसे कहा मैंने वैसे ही किया और

अब मैं बिलकुल तरोताजा महसूस कर रहा हूं।

मैं बस थोड़ी ही देर में ऑफिस पहुंचता हूं। ……

और हां सर …… आपका घर वाकई बहुत खूबसूरत है ….

==========================

पप्पू का दोस्त पुलिस स्टेशन गया…!!

पप्पू का दोस्त – इंस्पेक्टर साहब!!
कब
मिलेंगा हमारा दोस्त
पप्पू…??

आज चार दिन हो गए हैं,
वह अभी तक घर नहीँ आया|

इंस्पेक्टर –
मिलेंगे मिलेंगे…!!
जल्द
ही मिल जायेंगे|

देखिये…
कल
ही हमें हाईवे के पास से उनके
मोज़े मिले हैं…!!

वो मोजे
हमने अपने
खोजी कुत्ते को सुंघाए है…!!

बस कुत्ते के होश में आते ही
हम खोज पुनः शुरू कर देंगे…!!

==========================

Check Also

 5 मई रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, द्वादशी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …