Breaking News
Home / breaking / अजब-गजब : दृष्टिहीन पहलवान ने दिखाए कुश्ती में दाव पेंच

अजब-गजब : दृष्टिहीन पहलवान ने दिखाए कुश्ती में दाव पेंच

wrestling
झुंझुनू। नौरंगपुरा गांव के बूढवाले बालाजी मेले में कुश्ती दंगल हुआ। दंगल में  दृष्टिहीन पहलवान दीपक शर्मा भिवानी ने अपने से दुगुने वजन के पहलवान को मात देकर दंगल में जीत हासिल की। नेत्रहीन पहवान के दंगल में दाव-पेंच देकर दर्शक रोमांचित हो उठे। दंगल में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बाड़मेर, जयपुर, मुसलोता, नीमकाथान, भिवानी, रोहतक, कोटपुतली, सीकर, कांकरिया, मावंडा, नारनौल, खौरी, कुंड, पैरा सहित पास पड़ौस के गांवों के सैकड़ों पहलवानों ने दाव-पेंच लड़ाए। कुश्ती दंगल  रविवार दोपहर तीन बजे से शुरू जो रात्रि 11 बजे तक जारी रही। अंतिम कुश्ती 21 हजार रुपए की हरियाणा केसरी के नाम से प्रसिद्ध पहलवान सतीशकुमार व बसीरपुर के हाथी पहवान के बीच हुई। जिसमें सतीश विजयी रहे।मेले में भंडारे की व्यवस्था गोकुल कुमावत नौरंगपुरा द्वारा की गई। दंगल में खेतड़ी विधायक पूर्णमल सैनी का मेला कमेटी द्वारा स्वागत किया गया। विधायक सैनी ने मेले कमेटी की मांग पर दंगल स्टेडियम में दर्शकों के बैठने के लिए पांच लाख रुपए की कुर्सियां बनाने की घोषणा की। रात्रि में जयपुर के लेडिज कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। बूढ़वाले बालाजी कुश्ती दंगल में भिवानी से आई महिला पहलवान पिंकी शर्मा को सामने दूसरी महिला पहलवान नहीं आने पर बिना कुश्ती लड़े ही निराश होकर लौटना पड़ा। मेले कमेटी ने महिला पहवान को आने जाने का खर्चा भी नहीं दिया।

Check Also

 2 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, नवमी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *