Breaking News
Home / breaking / अजमेर में सिमटी दुनिया, कुल की रस्म 17 को

अजमेर में सिमटी दुनिया, कुल की रस्म 17 को

dargah 1

urs

deg
अजमेर। सूफी सन्त ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 804वें उर्स में 17 अप्रेल को कुल की रस्म होगी। इसी के साथ उर्स का अनौपचारिक तौर पर समापन होगा। फिलहाल उर्स की रौनक तेजी से बढ़ रही है। विभिन्न राज्यों से बसें लेकर जायरीन जत्थे यहां पहुंच रहे हैं। दरगाह और उर्स मेला क्षेत्र में गरीब नवाज के चाहने वालों की जबरदस्त चहल-पहल है। दरगाह में उर्स से जुड़ी रस्में अदा की जा रही हैं। रोजाना रात में महफिल सज रही है। दरगाह में हर तरफ कव्वालियों की गूंज है। दूरदराज से आने वाले कव्वाल व साजिंदे यहां अपनी पेशकश देकर खुद को खुशकिस्मत मानते हैं। वे गरीब नवाज की शान में कलाम पेश कर रहे हैं। जायरीन जगह-जगह दुआओं में खोए हुए हैं तो कई जायरीन विशाल दरगाह में स्थित विभ्भिन्न इमारतों का अवलोकन कर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। छोटी व बड़ी देग देखकर अचम्भित हो रहे हैं। बड़ी देग में सोने-चांदी के जेवर, नकदी, चावल, सूखे मेवे आदि बतौर नजराना भेंट कर रहे हैं।
देशों के जायरीन एकत्र
गरीब नवाज के उर्स में कई देशों से उनके चाहने वाले शिरकत कर रहे हैं। कहीं पाकिस्तानी जायरीन को सीने पर बैज लगाए समूह में घूमते देखा जा रहा है तो कहीं बांग्लादेश से आया जायरीन जत्था दरगाह की खूबसूरती निहार रहा है। साथ ही देश के कोने-कोने से विभिन्न भाषा-संस्कृति के लोग यहां आए हुए हैं। बोली भले ही जुदा हो लेकिन दिल में गरीब नवाज के प्रति चाहत एकसी है।
मजिस्ट्रेट नियुक्त
कुल की रस्म के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला कलक्टश्र डॉ.आरुषि मलिक ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। डॉ. मलिक ने बताया कि राजस्व मण्डल के निबंधक सी.आर.मीना, पंजीयन मुद्रांक विभाग के उप पंजीयक बी.एलकानागल, नायब तहसीलदार संतोक सिंह, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन किशोर कुमार, तहसीलदार प्रदीप चौमाल, उप सचिव लोक सेवा आयोग भगवत सिंह राठौड़, उपखण्ड अधिकारी हीरालाल मीना, राजस्व मण्डल के उप निबंधक भोज कुमार, तहसीलदार चेतन त्रिपाठी, एडीए सचिव बी.एल.मीना, तहसीदार वेद प्रकाश गोयल एवं जिला अल्पसंखयक अधिकारी उमर दराज खान को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

Check Also

VIDEO : जैनाचार्य सुनील सागर RSS कार्यकर्ताओं संग पहुंचे अढाई दिन का झोपड़ा, मुस्लिमों ने किया विरोध

हमारा सांस्कृतिक गौरव पुनर्स्थापित होना चाहिए अजमेर। जैनाचार्य सुनील सागर जी महाराज ने मंगलवार सुबह राष्ट्रीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *