Breaking News
Home / breaking / आखिरकार एनकाउंटर में मारा गया 5 लाख का ईनामी गैंगस्टर आनन्दपाल

आखिरकार एनकाउंटर में मारा गया 5 लाख का ईनामी गैंगस्टर आनन्दपाल

 


चूरू/जयपुर। डेढ़ साल पहले तारीख पेशी से लौटते समय पुलिस टीम को जहरीला प्रसाद खिलाकर फरार हुआ राजस्थान का कुख्यात बदमाश आनंदपाल सिंह आखिरकार पुलिस गोली से मारा गया। उसे चूरू के मालासर गांव में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया है। जिसने भी सुना, उसे यकीन नहीं हुआ।

 

 

बताया गया कि आनंदपाल मानासर में अपने रिश्तेदारों के यह फरारी काट रहा था। इत्तला मिलते ही पुलिस टीम पहुंच गई। टीम ने घेराबन्दी की तो आनन्दपाल व उसके साथियों ने एके -47 से पुलिस पर फायरिंग कर दी। इससे दो पुलिस वाले जख्मी हो गए। आखिरकार आनन्दपाल मारा गया।। उसके दो साथी जिन्दा पकड़े गए। उनके नाम देवेंद्र और गट्टू है।

इन्होंने की पुष्टि

गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की मौत की पुष्टी DGP मनोज भट्ट ने की है। आनन्दपाल पिछले डेढ़ साल से एसओजी सहित पूरे राज्य की पुलिस को छका रहा था। पुलिस ने उस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। उसकी गिरफ्तारी न होने से राजस्थान सरकार की खूब किरकिरी हो रही थी।

रिश्तेदारों से मिला सुराग


पिछले एक साल से पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आनन्दपाल की करोड़ों रुपए की बेनामी जमीन सरकार के कब्जे में ले ली। इसके अलावा उसके गिरोह के दर्जनों गुर्गों व रिश्तेदारों को पकड़ लिया। बस आनन्दपाल ही हाथ नहीं आ रहा था। रिश्तेदार से ही उसके मानासर में होने का सुराग मिला।

पहले भी उड़ी थी फर्जी खबर


ऐसी साल अप्रेल में सोशल मीडिया पर आनन्दपाल के एनकाउंटर की फर्जी खबर भी उड़ी थी। तब हरियाणा के कैथल में सुरेंद्र ग्योंग नामक बदमाश पुलिस गोली से मारा गया था।चेहरे मोहरे और कद काठी की वजह से आनन्दपाल के एनकाउंटर की अफवाह उड़ गई थी।

 

यह भी पढ़ें

दुश्मन को पकड़कर पिंजरे में कैद कर लेता था आनन्दपाल, पढ़िए खौफ के किस्से

http://www.newsnazar.com/rajasthan/दुश्मन-को-पकड़कर-पिंजरे-मे

जयपुर में खुलेआम लगे गैंगस्टर आनंदपाल जिंदाबाद के नारे, अजमेर में तलाश

जयपुर में खुलेआम लगे गैंगस्टर आनंदपाल जिंदाबाद के नारे, अजमेर में तलाश

…तो 2 साल बाद हम कराएंगे आनन्दपाल को सरेंडर
http://www.newsnazar.com/jaipur/तो-2-साल-बाद-हम-कराएंगे-आनन्
आनन्दपाल का भगोड़ा साथी दिल्ली में अरेस्ट

आनन्दपाल का भगोड़ा साथी दिल्ली में अरेस्ट

Check Also

 2 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, नवमी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …