Breaking News
Home / breaking / आज से पूर्ण कार्य बहिष्कार, राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का आह्वान

आज से पूर्ण कार्य बहिष्कार, राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का आह्वान

जयपुर / अजमेर। राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की जयपुर में सोमवार को बैठक हुई। इसमें राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे प्रमुख आठ संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों व महासचिवों ने भाग लिया ।


समिति के प्रदेश प्रवक्ता ललित मोहन शर्मा व अजमेर जिला मंत्री मनोज वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की हठधर्मिता के चलते मंत्रालयिक संवर्ग की न्यायोचित मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं किया जा रहा है । बैठक में सर्व सहमति से 22 अगस्त से पूर्ण कार्यबहिष्कार का निर्णय लिया गया जो समिति के आगामी निर्देशों तक जारी रहेगा ।
बैठक में राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद , राजस्थान स्टेट स्टेनोग्राफेर संघ , राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ एकिक्रत , राजस्थान शिक्षा कर्मचारी संघर्ष समिति , मिनिस्ट्रीयल सर्विसएस असोसीएशन , राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ ( टाँक/ घायल ) के पदाधिकारी सम्मिलित हुए ।
उपरोक्त संगठनों से जुड़े समस्थ कर्मचारी अपनी माँगो के समर्थन में 22 अगस्त से कार्य का बहिष्कार कर गांधीवादी तरीक़ों से अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अनूप सक्सेना , प्रदेश महासचिव रणधीर सिंह कच्छावा, मनोज वर्मा, अनिल जैन , कमलेश शर्मा , तेज़ सिंह , दीपक मंडोलिया , सुरेश धाभाई , आयुदान सिंह कविया , महेश गोयल , आदित्य परिख आदि पदाधिकरियों ने भाग लिया ।

Check Also

अवैध मदरसे पर छापा, 21 बच्चों को कराया मुक्त

लखनऊ। दुबग्गा के अवैध मदरसे से बाल आयोग की टीम ने 21 बच्चों को मुक्त …