Breaking News
Home / breaking / भीलवाड़ा में कैश वैन लूटी, 57 लाख रुपए ले गए लुटेरे

भीलवाड़ा में कैश वैन लूटी, 57 लाख रुपए ले गए लुटेरे


भीलवाड़ा। शहर में सोमवार को बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े 57 लाख रुपए की लूट अंजाम दी। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में कैश डालने जा रही कैश वैन को लूट लिया। लुटेरे संख्या में 2 थे और एक बाइक पर आए थे।

यूं अंजाम दी वारदात

दोपहर करीब 2 बजे एटीएम में कैश डालने के लिए अधिकृत लोजी कैश सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के दो कर्मचारी अभिषेक और दुर्गेश 57 लाख रुपए कार में लेकर निकले। यह कैश रेलवे स्टेशन के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में डालना था। इसी बीच उनकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया।

 

कर्मचारी अभिषेक और दुर्गेश का कहना है कि वे नीचे उतरकर पंचर टायर को देख ही रहे थे कि तभी बाइक पर सवार दो लुटेरे वहां आए और कार में रखे 57 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।
इसकी खबर लगते ही जिला पुलिस में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने नाकाबंदी कराई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Check Also

मुस्लिम युवक ने जैन बनकर मैनेजर युवती को फंसाया, कई बार बनाए शारीरिक संबंध

  इंदौर। एक मुस्लिम युवक ने मैनेजर पद पर काम कर रही युवती को लव …