Breaking News
Home / breaking / कर्ज की वजह से परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या,  मुखिया की हालत गंभीर

कर्ज की वजह से परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या,  मुखिया की हालत गंभीर

बूंदी। राजस्थान के बूंदी शहर में एक परिवार के चार लोगों के आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार शाम महेश बैरवा, उसकी पत्नी मंजू, दो पुत्रियां शिवानी एवं गरिमा तथा सात वर्षीय पुत्र प्रतीक के जहर खा लेने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हें अस्पताल पहुंचाया। इनमें मंजू, उसकी पुत्री सिमरन एवं शिवानी तथा पुत्र प्रतीक की मौत हो गई जबकि महेश को आईसीयू में भर्ती है। उसकी हालत गम्भीर है।

सोमवार दोपहर तक सभी-कुछ ठीक था। शाम को नल में पानी आने पर परिवार का कोई सदस्य पानी भरने बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने भीतर जाकर देखा तो पांचों अचेत पड़े थे। पास ही खून भी बिखरा पड़ा था और खून से सना चाकू भी था। मंजू का गला रेता हुआ था। डॉक्टरों का कहना है कि मौत जहर सेवन से हुई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच से पता चलेगा कि किन कारणों के चलते इन लोगों ने आत्महत्या की हैं। प्रारम्भिक तौर पर कर्ज की वजह से सामूहिक आत्महत्या की बात सामने आई है।

Check Also

अवैध मदरसे पर छापा, 21 बच्चों को कराया मुक्त

लखनऊ। दुबग्गा के अवैध मदरसे से बाल आयोग की टीम ने 21 बच्चों को मुक्त …