Breaking News
Home / breaking / काजू किशमिश से भूख मिटाता था आनंदपाल, कमरे में मिले पैकेट

काजू किशमिश से भूख मिटाता था आनंदपाल, कमरे में मिले पैकेट


जयपुर। कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की पर्सनल्टी शानदार रही। उसे जिम करना और अपनी बॉडी बनाने का शौक था। ड्राई फ्रूट्स उसकी खुराक थे।

एसओजी के एडिशनल एसपी करण शर्मा ने बताया कि आनंदपाल मालासर निवासी श्रवण सिंह के घर पर आनंदपाल एक दिन पहले ही आया था और उसे श्रवण ने अपने मकान की ऊपरी मंजिल में शरण दी थी।


बताया जाता है कि जब एनकाउंटर के बाद पुलिस ने उस कमरे की तलाशी ली तो वहां करीब आठ किलो केले समेत बड़ी मात्रा में ड्राई फ्रूट्स के पैकेट मिले हैं। इसके अलावा बड़ी मात्रा में कारतूस भी मिले हैं। हालांकि वहां क्या-क्या बरामद हुआ, इसका खुलासा पुलिस रह-रहकर कर रही है।

आनंदपाल जब वर्ष 2012 में भी पकड़ा गया था तब भी उसके पास ड्राई फ्रूट्स मिले थे। बताया जाता है वह जेल में भी उसे ड्राई फ्रूट्स मुहैया होते थे। जेल में रहकर वह फेसबुक भी चलाता था।
कुछ समय पहले उसके किशनगढ़ ( अजमेर ) में छिपे होने की इत्तला पर एसओजी ने एक मकान पर छापा मारा तो वहां जिम के उपकरण मिले थे। हालांकि तब आनंदपाल हाथ नहीं आया था।

यह भी पढ़ें

दुश्मन को पकड़कर पिंजरे में कैद कर लेता था आनन्दपाल, पढ़िए खौफ के किस्से
http://www.newsnazar.com/rajasthan/दुश्मन-को-पकड़कर-पिंजरे-मे

आखिरकार एनकाउंटर में मारा गया 5 लाख का ईनामी गैंगस्टर आनन्दपाल
http://www.newsnazar.com/rajasthan/आखिरकार-एनकाउंटर-में-मार

जयपुर में खुलेआम लगे गैंगस्टर आनंदपाल जिंदाबाद के नारे

जयपुर में खुलेआम लगे गैंगस्टर आनंदपाल जिंदाबाद के नारे, अजमेर में तलाश

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …