Breaking News
Home / breaking / गहलोत-पायलट में से कौन बनेगा मुख्यमंत्री, फैसला आलाकमान पर छोड़ा

गहलोत-पायलट में से कौन बनेगा मुख्यमंत्री, फैसला आलाकमान पर छोड़ा

जयपुर । राजस्थान में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों ने मुख्यमंत्री का नाम तय करने का मामला पार्टी के आलाकमान पर छोड़ दिया हैं।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इस आशय का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर उसे आलाकमान को भेज दिया। बैठक के बाद केन्द्रीय पर्यवेक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम के बारे में विधायकों की राय जान रहे हैं। विधायकों की राय से भी पार्टी आलाकमान को अवगत कराया जायेगा।

मुख्यमंत्री का नाम पार्टी आलाकमान से शाम तक आने की संभावना हैं तथा शाम सात बजे राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जायेगा। 199 सीटों में कांग्रेस को 99 सीटें हासिल हुई तथा उसे राष्ट्रीय लोकदल और निर्दलीयों ने समर्थन देने का भरोसा दिलाया हैं। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा बना हुआ हैं तथा वे अपने अपने नेता के पक्ष में नारेबाजी कर माहौल बना रहे हैं।

Check Also

रामलला के दर्शन कर भावुक हुए पाकिस्तानी श्रद्धालु

अयोध्या। पाकिस्तान के 33 शहरों के 223 श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दरबार में …