Breaking News
Home / breaking / छीपा समाज की प्रतिभाओं को नवाजा, अन्नकूट व दीपावली स्नेह मिलन में उमड़े

छीपा समाज की प्रतिभाओं को नवाजा, अन्नकूट व दीपावली स्नेह मिलन में उमड़े

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्री नामदेव विट्ठल मन्दिर एवं पंचायत भवन छीपान, पुष्कर की तरफ से अन्नकूट महोत्सव, दीपावली स्नेह मिलन एवं सन्त नामदेव छीपा समाज सेवा संस्थान का प्रतिभा सम्मान समारोह शनिवार को धूमधाम से मनाया गया।


सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक आयोजन पुष्कर के गुरुद्वारा हॉल में किया गया। ब्यावर के जगदीश प्रसाद सेतुरिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष पुखराज नागर ने की।


भामाशाह रमेश चन्द्र बघेरवाल व संरक्षक बालूराम बाकलीवाल विशिष्ट अतिथि थे।

देखें वीडियो

इस दौरान नन्हे बालक सुजस छीपा ने ‘काला चश्मा’ गीत पर डांस पेश किया। बालिका वेदिका सरावगी ने नृत्य से वाहवाही लूटी।

देखें वीडियो

इनके अलावा सौम्या तुनगरिया, दीक्षा नागर आदि बच्चों ने भी सांस्क्रतिक प्रस्तुति दी। इन्हें भामाशाह बघेरवाल की ओर से नकद राशि से पुरस्कृत किया गया।

मंत्री प्रहलाद दौसाया ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संचालन भंवरी देवी कानीगावां व ज्ञानेंद्र कानीगावां ने किया।

इस दौरान प्रेमराज सरावगी, आसकरण बवंल्या, रामकिशन जोशी, कैलाश बवंल्या व कोषाध्यक्ष जगदीश दौसाया का सहयोग रहा।

संस्थान मंत्री प्रहलाद दौसाया ने बताया कि समारोह में बोर्ड एवं विश्वद्यालय स्तर की सत्र 2017 की परीक्षाओं में 70 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा खेल प्रतिभाओं को भी सम्मान से नवाजा गया।

भामाशाह का अभिनंदन


समारोह में मूलतः खरवा के भामाशाह नन्दलाल जी, मांगीलाल जी एवं नौरतमल सरावगी को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह ब्यावर के ओमप्रकाश पीलीवाल ने अपनी माता जी के स्वर्गवास पर मृत्युभोज ना करके पुष्कर मन्दिर को 51 हजार की राशि भेंट करने की घोषणा की। संस्था ने उनका आभार जताया।

महाआरती व अन्नकूट में उमड़े

शाम को विट्ठल नामदेव छीपान मन्दिर में महाआरती और अन्नकूट का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी तादाद में समाजबन्धु शामिल हुए। सभी ने महाप्रसादी ग्रहण की।

यह भी पढ़ें

छीपा समाज की इन प्रतिभाओं को किया सम्मानित, -देखें सूची

विट्ठल-नामदेव के भजनों संग हर्षोल्लास के साथ मनाया अन्नकूट महोत्सव

Check Also

नई नवेली दुल्हन बीच सड़क पति को छोड़कर थाने पहुंची, बोली-प्रेमी संग रहूंगी

  आगरा। शमसाबाद में शादी के 11वें दिन ससुराल जाते समय बीच सड़क पर पति …