Breaking News
Home / breaking / नामदेव समाज सेवा संस्थान के होली स्नेह मिलन में भजनों की धूम

नामदेव समाज सेवा संस्थान के होली स्नेह मिलन में भजनों की धूम

add kamal

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। वस्त्र नगरी भीलवाड़ा के नामदेव समाज बंधुओं ने रविवार को होली स्नेह मिलन हर्षोउल्लास के साथ मनाया।

समाज के शिव प्रसाद बुलिया ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री विट्ठल नामदेव महाराज की पूजा अर्चना से हुआ।

IMG-20170320-WA0012IMG-20170320-WA0008

नामदेव समाज संस्थान के संरक्षक ओम प्रकाश बुलिया , बालमुकन्द तोलम्बिया, महामंत्री सत्यनारायण नथिया,  वरिष्ठ समाज बंधु राजेंद्र बाटु, ओम प्रकाश भाटिया आदि ने विधिवत पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित किए । साथ ही उपस्थित समाज बंधुओं ने भी श्री विट्ठल नामदेव जी को पुष्प अर्पित किए।

IMG-20170320-WA0011IMG-20170320-WA0010
इसके बाद भगवान गणेश की वन्दना की गई । सत्यनारायण ठाड़ा ने सुन्दर भजन “रंग मत डाले रे सावरिया म्हारो गुर्जर मारे रे, रंग मत डाले रे “, “मीठे रस से भरयोड़ी राधा रानी लागे “, सत्यनारायण नथिया ने “आज ब्रज में होली हे रसिया राय आँगन बिच कीच मच्यो हे, रपट पड़ी रे राधा गोरिया ” , ओम प्रकाश बुलिया ने “होली खेलत हे नन्द लाल ब्रिज में होली खेलत हे “, ऐसी होली खेलत हे कन्हाई ,जमना तट पर धूम हे मचाई ” ,
म्हाने नौकर राख ले सावरिया, थारे घणो हे काम ” आदि भजन पेश किए।

IMG-20170320-WA0014
कवि ओम जी हरगण” उज्ज्वल” ने भी होली की रसभरी कविता प्रस्तुत की । अपनी हास्य भरी कविता “बाफला बाटी “सुनाकर सभी को हँसने पर मजबूर कर दिया ।

IMG-20170320-WA0015
श्री भाटिया ने सभी समाज बंधुओं को होली की शुभ कामनाएं दीं । अध्यक्ष राजकुमार थुथगर ने जीवन की सचाई से रूबरू कराया “एक दिन मरना सबको है ,घड़ा पाप का भरता है , दुनिया के इस रंगमंच पर किरदार बदलते रहते हैं, मौत का पर्दा गिर जाने तक अभिनय सबको करना पड़ता है। अध्यक्ष ने सभी समाज बंधुओं को शुभकामनाएं दीं।
संरक्षक बूलिया ने कहा कि होली के दिन सभी को राग द्वेष छोड़कर आपस में भाईचारे के साथ पर्व मनाना चाहिए । समाज में एकजुट होकर समाजहित के कार्यो को अंजाम देना चाहिए । सभी बधुओं ने पुष्पवर्षा कर होली स्नेह मिलन हर्षोउल्लास के साथ मनाया ।

कार्यक्रम के अंत में महामंत्री नथिया ने आभार व्यक्त किया। बाद में सभी ने अल्पाहार किया ।

कार्यक्रम में सुरेश छापरवाल, गोविन्द तोलम्बिया, किशन गोपाल छापरवाल, जय प्रकाश नेहरिया, अशोक हरगण, नरेंद्र बुला, कैलाश मैहर , संदीप लुण्डर, कृष्णकुमार बुला, शिव बूलिया, रामनारायण तोलम्बिया, मुनालाल ऊँटवाल, बाबूलाल तोलम्बिया सहित कई गणमान्य जन व युवा बंधु उपस्थित थे ।

 

यह भी पढ़ें

नामदेव समाज धर्मशाला के लिए 5 लाख की घोषणा

http://www.newsnazar.com/नामदेव-बुलेटिन/नामदेव-धर्मशाला-के-लिए-5-ला

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …