Breaking News
Home / अजमेर / बच्चों ने उकेरी मन की भावना, दिखाई जनसंख्या वृद्धि की भयावहता

बच्चों ने उकेरी मन की भावना, दिखाई जनसंख्या वृद्धि की भयावहता

अजमेर । विश्व जनसंख्या दिवस पर बिहारीगंज स्थित चेतना पब्लिक स्कूल में ड्राइंग एवम पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम संयोजक सीमा पाठक ने बताया कि प्रतियोगिताए सीनियर एवम जूनियर दो ग्रुप में रखी गई । चेतना स्कूल के साथ साथ चाणक्य स्कूल के विद्यार्थियो ने भी भाग लिया ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लॉयनेस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 की प्रान्तीय अध्यक्ष ने विजेताओं को पुरुस्कृत करते हुए कहा कि बच्चे भी आज के गंभीर मसलों पर कितने चिंतित है, ये इस प्रतियोगिता से जाहिर होता है । उन्होंने प्रमाण पत्र देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया । अंत में शाला प्रधान ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सीमा शर्मा, नयना सिंह, ललिता सेठी, प्रमिला राठौर सहित शाला स्टाफ मौजूद थे ।

ये रहे विजेता –

सीनियर ग्रुप – प्रथम – मलिका शर्मा
द्वितीय- आदित्य
तृतीय – हर्षिता
जूनियर ग्रुप – प्रथम – वर्षा
द्वितीय- तरुण
तृतीय – सागर

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …