Breaking News
Home / breaking / बेटे की गर्दन पतंग की डोर से कटी तो बना दी सेफ्टी आर्च

बेटे की गर्दन पतंग की डोर से कटी तो बना दी सेफ्टी आर्च

screenshot_2017-01-11-00-55-02-021_com-google-android-gm

 

 

एक पिता की प्रेरणास्पद कोशिश

जयपुर में 9 साल पहले राह चलती बाइक पर पिता के साथ आगे बैठे मासूम की गर्दन पतंग के मंझे से कटने का हादसा लोग भूले नहीं होंगे।

manjha
इस दर्दनाक हादसे में अपने लाडले की जान गंवाने वाले पिता सुरेशचंद अमरवाल ने मजबूत स्टील तारों का ऐसा जाल बनाया जो बाइक सवारों को जानलेवा मांझे से बचा रहा है।
एक एविएशन कम्पनी में काम करने वाले अमरवाल अपने मासूम बेटे को बाइक पर आगे बैठकर मकर संक्रांति पर कहीं जा रहे थे। तभी मांझे से उनके बेटे की गर्दन कट गई। मासूम की जान नहीं बचाई जा सकी।

add kamal
जयपुर में मकर संक्रांति पर बड़े पैमाने पर पतंगबाजी होती है। इसमें हजारों पंछियों की मौत सहित सैकड़ों लोग जख्मी होते हैं। अमरवाल ने दूसरों को इससे बचाने के लिए उपाय निकलने की ठानी। अपने दोस्त की मदद से उन्होंने स्टील के तारों का ऐसा कवच तैयार किया है जो आसानी से बाइक पर फिट हो जाता है।

kewa-product

अमरवाल अब फेसबुक और व्हाट्स अप के जरिए लोगों को चायनीज मांझे का इस्तेमाल नहीं करने और सेफ्टी आर्च का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

Check Also

7 मई मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि,  वार मंगलवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …