Breaking News
Home / breaking / ये क्या हो रहा रामभक्तों के राज में!

ये क्या हो रहा रामभक्तों के राज में!

ram

बिना स्वीकृति रामनवमी का जुलूस निकाला, मामला दर्ज

उदयपुर। तथाकथित रामभक्तों के राज में अजब मामला सामने आया है। जिले के पहाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ बिना स्वीकृति के रामनवमी पर जुलूस निकालने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को पहाड़ा थाना क्षेत्र के करावाड़ा गांव में रामदेव समाज के लोगों ने रामनवमी पर्व के उपलक्ष्य में एक जुलूस निकाला था। यह जुलूस गांव के विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ आशापुरा माताजी के मंदिर तक गया था। इस जुलूस को लेकर समुदाय के लोगों ने प्रशासनिक स्वीकृति नहीं ली थी। इस पर पुलिस की ओर से जुलूस निकालने पर रमेश पुत्र नाना पटेल, भूपेन्द्र पुत्र हकरा पटेल, मेहुल पुत्र चंदू पटेल, नीलेश पुत्र रामा पटेल, प्रेमल पुत्र बाबूलाल पटेल, विपुल पुत्र हिरालाल पटेल, रोहित पुत्र कनु पटेल, परेश पुत्र मगनलाल पटेल, जसवंत पुत्र लालचंद पटेल, कैलाश पुत्र धूला पटेल, विशाल पुत्र डाया पटेल, पंकज पुत्र भवानीशंकर शर्मा, नीतेश पुत्र मूलचंद प्रजापत, जयंति पटेल, जगदीश पटेल सहित करीब 300 से 400 महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ बिना स्वीकृति के जुलूस निकालने का मामला दर्ज किया है।

Check Also

नई नवेली दुल्हन बीच सड़क पति को छोड़कर थाने पहुंची, बोली-प्रेमी संग रहूंगी

  आगरा। शमसाबाद में शादी के 11वें दिन ससुराल जाते समय बीच सड़क पर पति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *