Breaking News
Home / breaking / योग वाकई अमृत समान, व्यायाम के साथ शिक्षा भी

योग वाकई अमृत समान, व्यायाम के साथ शिक्षा भी

अजमेर। भारत विकास परिषद युवा शाखा, अजमेर ने रविवार को सिविल लाइंस स्थित समारोह स्थल सिटी प्राइड में योग अमृत प्रतियोगिता आयोजित की। इसमें करीब 500 स्कूली बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी व समाजसेवी गौतम चन्द जैन थे।

देखें वीडियो

देवनानी ने योग को अमृत बताते हुए कहा कि इससे शरीर के साथ ही मन भी स्वस्थ रहता है।

संयोजक सन्दीप गोयल, शाखा सचिव आनन्द जी, विनय मंगल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इससे पूर्व भारत माता व वन्दे मातरम के उदघोष के बीच भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया।

बच्चों ने राष्ट्रगीत वन्दे मातरम गाया।
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के योग विभागाध्यक्ष डॉ.लारा शर्मा ने योग सम्बन्धी जानकारी दी।
प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में इतना उत्साह था कि सुबह 8 बजे कड़ी सर्दी के बावजूद वे तैयार होकर अपने अभिभावकों के साथ पहुंच गए।

 

 

Check Also

पेट्रोलियम कम्पनियों ने फिर बढ़ाई पेट्रोल में एथोनॉल की मात्रा

-अब 14 प्रतिशत एथोनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल की बिक्री शुरू – रेट में कोई कटौती नहीं, …