Breaking News
Home / breaking / राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ का प्रदेश प्रतिनिधि अधिवेशन जयपुर में होगा

राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ का प्रदेश प्रतिनिधि अधिवेशन जयपुर में होगा

अजमेर। राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ का प्रदेश प्रतिनिधि अधिवेशन जयपुर के राजा पार्क स्थित आदर्श विद्या मंदिर में 17 सितम्बर को होगा।


इसे लेकर शुक्रवार को तोपदड़ा परिसर में राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

जिला मंत्री मनोज वर्मा ने बताया कि अधिवेशन में अजमेर से लगभग 100 प्रतिनिधि भाग लेंगे। अधिवेशन को लेकर सम्पर्क के लिए कमेटियों का गठन किया गया जो प्रत्येक कर्मचारी के पास जाकर संगठन की गतिविधियों और प्रयासों की जानकारी देंगे।


प्रदेश महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा ने बताया कि बैठक में जिलाध्यक्ष प्रहलाद शर्मा, मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, प्रदेश कोषाध्यक्ष वंश प्रदीप सिंह, शिक्षक संघ के विष्णु सिंह, नर्सेज के परमेश्वर रतन, महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष कमरजहां, लक्ष्मण तुनगारिया,

पीडब्लूडी से महेष चन्द शर्मा, जितेन्द्र मोयल, महेश टेकचन्दानी, जयसिंह शेखावत, महिला इंजीनियरिंग से सुनिता यादव, नरेन्द्र माथुर, शिक्षक संघ के योगेश पारीक सहित अन्य सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …