Breaking News
Home / जयपुर / राजस्थान विधानसभा में गायों की मौत पर जबर्दस्त हंगामा

राजस्थान विधानसभा में गायों की मौत पर जबर्दस्त हंगामा

rajasthan vidhansabhaadd

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को गायों की मौत के मामले को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ। विपक्षी सदस्यों के भारी विरोध के चलते विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने मार्शल बुलाकर हंगामा कर रहे सदस्यों को बाहर निकालने का आदेश दिया लेकिन तब भी हंगामा नहीं थमा तो सदन की कार्यवाही सुबह 11: 21 बजे से एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।

शुक्रवार को सदन में जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के समक्ष वेल में पहुंच गए। विधानसभा अध्यक्ष के बार बार कहने पर भी विपक्षी सदस्य नहीं माने और आसन तक पहुंचने की कोशिश करने लगे तब विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शलों को बुलाकर विपक्ष के सदस्यों को बाहर निकालने का आदेश दिया। इस पर भी जब विपक्षी सदस्य नहीं माने तो उन्हें धक्के देकर बाहर निकालने के लिए कहा गया। इस बीच कई सदस्य वेल में ही बैठ गए, उन्हें मार्शलों ने उठाकर सदन से बाहर निकाला। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोंकझोंक चलती रही। सदन में हंगामा बढ़ता देख सदन की कार्यवाही सुबह 11:21 बजे से एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।

Check Also

9 लाख की सोने की चेन लेकर ग्राहक चंपत, ज्वैलर्स के उड़े होश

कुचामनसिटी. शहर के घाटी कुआं बाजार से ज्वैलर की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *