Breaking News
Home / breaking / शिक्षा विभाग के कार्यालयों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के नवपद सृजन करने की मांग

शिक्षा विभाग के कार्यालयों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के नवपद सृजन करने की मांग

न्यूज नजर डॉट कॉम
अजमेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने राजस्थान के सभी पीईईओ और युसीईईओ शिक्षा विभाग के कार्यालयों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के नवपद सृजन करने की माँग की । नए पदों की माँग को लेकर उन्होंने मुख्य मंत्री अशोक गहलोत , शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला सहित अपर्णा अरोड़ा अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग , गौरव अग्रवाल निदेशक माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षा राजस्थान सरकार सहित उच्चाधिकारियों को एक  पत्र भेजा है ।
अजमेर संभागाध्यक्ष मनोज वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया इस पत्र में लिखा कि राजस्थान सरकार में शिक्षा विभाग के अधीन कार्यरत सभी पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) एवं शहरी स्कूल प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी (यूसीईईओ) कार्यालयों को प्रशासनिक स्तर पर सुदृढ़ कर सुचारू रूप से चलाने  के लिए मंत्रालयिक संवर्ग के अतिरिक्त पदों का  सृजन किया जाना अति आवश्यक है ।
इन कार्यालय में प्रधानाचार्य  के अधीन पंद्रह से तीस प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विधायक कार्यरत होते है। इनके कार्यों की अधिकता को देखते हुए एक अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, दो सहायक प्रशासनिक अधिकारी, तीन वरिष्ठ व कनिष्ठ सहायक सहित दो सहायक कर्मचारियों के पद इसी सत्र में सरज़ित किए जाने चाहिए ।
मनोज वर्मा संभागाध्यक्ष अजमेर सम्भाग,  शिव कुमार कल्ला संभागाध्यक्ष जोधपुर, वर्धमान जैन ज़िला अध्यक्ष अजमेर,  पृथ्वी नरेश मण्डल अश्यक्ष जवाजा, सुरेंद्र कोठारी मण्डल अध्यक्ष ब्यावर, अरुण बाबू पाराशर मण्डल अध्यक्ष पुष्कर, महेंद्र सिंह राठौड़ , मण्डल अध्यक्ष किशनगढ़ एस॰एन॰सोनी , मण्डल अध्यक्ष केकडी, मंगलेश्वर तिवारी मण्डल अध्यक्ष सरवाड, बलवीर भगत मण्डल अध्यक्ष भिनाय, मनमोहन मण्डल अध्यक्ष बिजयनगर, मण्डल अध्यक्ष – अरांई, रामस्वरूप ज़िला अध्यक्ष नागौर, सलीम सहजादा मंडल अध्यक्ष परबतसर व शिवराज आचार्य ज़िला अध्यक्ष भीलवाड़ा ने भी मुख्यमंत्री से मांगें स्वीकार करने की मांग की।

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …