Breaking News
Home / breaking / हिस्ट्रीशीटर रामकेश मीणा के शव से निकली चार गोलियां, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

हिस्ट्रीशीटर रामकेश मीणा के शव से निकली चार गोलियां, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

IMG_20170201_232748crime

अजमेर। प्रोपर्टी कारोबारी एवं हिस्ट्रीशीटर रामकेश मीणा के शव को अलवर गेट थाना पुलिस ने बुधवार सुबह कडी सुरक्षा के बीच जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिवारजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।

firing

रामकेश मीणा के शरीर से 4 गोलियां पोस्टमार्टम टीम को मिली हैं, जिन्हें जांच के लिए पुलिस को सौंपा गया है।

keva bio energy card-1

इसके अलावा फायरिंग करने वालों ने लगातार करीब 6 फायर रामकेश मीणा पर किए थे, जिनमें 4 गोली शरीर में लगी।

पुलिस का मानना है कि मीणा तथा उसके साथी अनिल कुमार महावर पर हमलावरों ने करीब छह से सात गोलियां दागी थी, जिनमें चार गोली मीणा को तथा एक गोली अनिल महावर को लगी।

add kamal

पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के चाचा नारायण लाल मीणा ने बुधवार सुबह जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर पत्रकारों से बातचीत में बताया कि रामकेश मीणा पर पहले भी कातिलाना हमला हो चुका है, जिसकी शिकायत क्लॉक टावर थाने में दर्ज कराने के बाद भी पुलिस आज तक हमलावरों की पहचान तक नहीं कर सकी है।

इसके अलावा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसका नतीजा यह रहा कि हत्यारे अपनी साजिश में सफल हो गए।

पुलिस फिलहाल हिस्ट्रीशीटर धर्मेन्द्र चौधरी हत्याकांड से इस मामले को जोड़कर जांच शुरू कर दिया है।

Check Also

एबीवीपी का विद्यार्थी स्नेहमिलन समारोह एसपीयू में आयोजित

न्यूज नजर डॉट कॉम गंगटोक। सिक्किम प्रोफेशनल युनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सिक्किम …