Breaking News
Home / breaking / बसंती रंग में रंगा नामदेव समाज, धूमधाम से मनाया ज्ञानोदय दिवस

बसंती रंग में रंगा नामदेव समाज, धूमधाम से मनाया ज्ञानोदय दिवस

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। माँ सरस्वती के पूजन दिवस पर कुदरत के करवट बदलने से हर तरफ वासन्ती दृश्य नजर आया। सन्त नामदेव के ज्ञानोदय दिवस पर देशभर का नामदेव समाज भक्ति और बसंती रंग में डूबा रहा। देशभर के नामदेव समाज ने अपने-अपने गांव-शहर में सन्त शिरोमणि को याद किया और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए।

add kamal

एक दिन पहले जहां मंदिरों में भजन -कीर्तन हुए, वही बुधवार को सन्त नामदेव जी की शोभायात्राएं निकाली गईं। प्रमुख स्थानों पर हुए आयोजनों की झलक-

भीलवाड़ा

IMG-20170202-WA0009IMG-20170202-WA0008
भीलवाड़ा में संत नामदेव भवन संजय कॉलोनी विद्युत् नगर में श्री विट्ठल नामदेव मंदिर में बसंत पंचमी पर्व बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।IMG-20170202-WA0007
सर्वप्रथम मंदिर में बिराजति श्री विट्ठल नामदेव जी महाराज एवं शिव भगवान् का वेद मंत्रों से पूजा अर्चना के साथ अभिषेक किया गया ।
अभिषेक के बाद में श्री विट्ठल नामदेव जी का मनमोहक श्रृंगार कराया गया ।

IMG-20170202-WA0005
श्रीमती सीतादेवी सर्वा , कांता सर्वा, आशा बूलिया, निर्मला बूलिया, इंदिरा छापरवाल, राधा डिडवानिया ने सुन्दर भजन “सावरिया थारा नाम हजार कैसे लिखू कंकु पत्री ” आज मारा कानुड़ा ने काई हो ग्यो कुण की नजरिया लागि जी आज मारा काना ने काई हो ग्यो ” दीवाना राधे का , दीवाना राधे का ,मुरलीवाला श्याम गुजरिया नच ले रे दीवाना राधे का ” प्रस्तुत किए।
भजन के बाद में मंदिर परिषर में हवन यज्ञ किया गया जिसमे सभी समाज बंधुओं ने श्री नामदेव समाज में एकता, अखण्डता व सभी की सुख शांति के लिए आहुतियां दी गई। हवन की पूर्णाहुति के पश्चात श्री विट्ठल नामदेव जी महाराज की महाआरती सभी समाज बंधुओं ने की। विट्ठल नामदेव के जयकारों के साथ केशरिया भात का भोग लगाया गया। सभी भक्तजन को प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में ओम प्रकाश बुलिया, रामनारायण तोलम्बिया, गोविन्द तोलम्बिया, किशन छापरवाल , शिव प्रकाश बुलिया , सुरेश छापरवाल , लक्ष्मी लाल जी , ओम जी हरगण “उज्ज्वल”, रामदयाल सर्वा , शिव प्रसाद बूलिया, प्रशील सर्वा, राजेन्द्र छापरवाल, सत्यनारायण ठाड़ा, सत्यनारायण गोठवाल एवं अन्य समाज बंधु उपस्थित थे ।
अंत में श्री विट्ठल नामदेव मंदिर सेवा समिति के प्रमुख ओम प्रकाश बुलिया ने बसन्त पंचमी के उत्सव में उपस्थित होकर सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया । श्री विट्ठल नामदेव के जयकारो के साथ बसन्तोत्सव का समापन हुआ।

सांगानेर (भीलवाड़ा)

IMG-20170202-WA0014IMG-20170202-WA0022

IMG-20170202-WA0012
सांगानेर में सामाजिक एकता की मिसाल कायम करते हुए नामदेव टांक क्षत्रिय दर्जी एवं छीपा समाज ने दो दिवसीय बसन्तोत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया। समाज के मंदिरों को सुन्दर रंगीन लाइट से सजाया गया ।
शिव प्रसाद बुलिया ने बताया कि बसन्तोत्सव के प्रथम दिवस 31 जनवरी रात्रि में श्री गोपाल नामदेव मंदिर में सुन्दरकाण्ड पाठ श्री नवल भारद्ववाज के मुखारविंद से किया गया ।
द्वितीय दिवस बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर दोनों ही मंदिरों पर प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक विद्वान् पंडितों ने वेदमंत्रों से अभिषेक किया ।  ठाकुर जी को सजाया संवारा गया । 10 बजे से 12 बजे तक महिलाओं ने सुन्दर भजनों से भगवान को रिझाया । “काळो घणो पर रूपालो लागे सिंगोली को श्याम ” , ” दुनिया में दर्जिया को मान बढायो सा नामदेव जी महाराज “, “नामदेव के छपरो छायो जी विट्ठल जी महाराज” आदि भजनों की प्रस्तुति दी।
दोपहर में 1.15 बजे ठाकुर जी को अलग अलग बेवानों में बीराजित कराया गया ।श्री नामदेव जी महाराज की भी सुन्दर जाकी सजाई गई । ठाकुर जी एवम् नामदेवजी की शोभायात्रा पूरे गांव में समाज के घर द्वार पर पहुची जहांपर सभी समाज बंधुओं ने पूजा अर्चना कर आरती उतारी । जगह-जगह पर शोभा यात्रा में पुष्प वर्षा की गई एवम् समाज बंधुओं को जल पान कराया गया । शाम को 6 बजे बेवाण श्री गोपाल नामदेव जी के मंदिर पर पहुची जहां पर समाज की सभी महिलाओं ने सामूहिक हजारों दीपकों से वेवानों में विराजित ठाकुर जी एवम् श्री नामदेव जी महाराज की महाआरती उतारी । बड़ा ही विहंगम नयनाभिराम दृश्य था । यहां पर श्री गोपाल नामदेव जी द्वितीय मंदिर में ठाकुर विट्ठल नामदेवजी को छप्पन प्रकार के मेवे मिष्ठान का भोग लगाया गया। महाआरती के बाद सभी समाज बंधुओं को विट्ठल णदेव के जयकारो के साह छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया ।यहा पर प्रसाद वितरण के पश्चात शोभायात्रा पुनः समाज के मुख्य प्रथम मंदिर जहां पर ठाकुरजी , नामदेव जी की आरती करके ठाकुर जी को पुनः मंदिर में बिराजित किया गया । विट्ठल नामदेव के जयकारों के साथ शोभा यात्रा सम्प्पन हुई । शोभायात्रा में महिला पुरुष एवम् युवा साथियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया । भीलवाड़ा समाज बंधुओं ने भी शोभायात्रा में भाग लिया ।
इस आयोजन को सफलता पूर्वक सम्प्पन कराने में अभिनव छापरवाल , नरेंद्र नथिया , सुनील सर्वा , परमेश्वर सर्वा , सूर्यप्रकाश तोलम्बिया , राकेश किजड़ा ,सुरेन्द्र तोलम्बिया , लादूलाल डिडवानिया गोपाल किजड़ा रामपाल जाजपुरा , प्रकाश मलकरा , कैलाश छीपा, सुरेन्द्र नथिया, एवम् सभी युवा साथियों का प्रशंसनीय योगदान रहा । सांगानेर में ठाकुर जी की शोभायात्रा का क्रम लगभग 35 साल से अनवरत रूप से चला आ रहा है।

 

टोंक (राजस्थान)

श्री नामदेव छीपा समाज नवयुवक मंडल तथा नगर समिति, टोंक के तत्वावधान में नामदेव समाज द्वारा बसन्त पंचमी के पावन अवसर पर श्री दाणेराय जी के मन्दिर तथा मुरलीधर जी के मंदिर से भव्य जुलूस निकाला गया।इसमें आराध्य देव संत नामदेव जी की झाँकी के साथ समाजजन बेण्ड व ढोल की मधुर थाप पर नाचते गाते जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस का मार्ग में जगह जगह शहरवासियों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। यह जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ संत नामदेव भवन पहुँचा जहां नामदेव जी की पूजा अर्चना की तथा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में डॉ.जे.सी.गहलोत, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष महेश नईवाल, मंत्री आशीष कुमार चिचोत्या, डॉ प्रदीप गहलोत, उमेश गड्या, रमेश नईवाल, राजेश गोठरवाल, रामनारायण गड्या, रामपाल खिंची, सुनील जोशी, कैलाश गड्या, मनीष गड्या, किशन, सागर, बंटी नरबाण्या, उमाशंकर पत्थर चट्टा, राहुल, विकास, आशीष गड्या, अरूण , महेश गोठरवाल, हनुमान गड्या सहित समाज के कई महिला, पुरूष व बच्चे उपस्थित थे। सायंकाल को नामदेव जी के भोग लगाकर सामूहिक भोजन का भी आयोजन किया गया।

मुम्बई

IMG-20170201-WA0055

IMG-20170201-WA0041

श्री राजस्थान नामदेव छीपा(शिंपी) समाज मुम्बई (रजि.) भायंदर के तत्त्वावधान में आज बसन्त पंचमी पर सन्त नामदेव का ज्ञानोदय दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। बसंत पंचमी की पूर्व रात्रि में संतों के सानिध्य में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया ।  आज प्रातः सर्वप्रथम सर्व समाज बंधुओं के आगमन के साथ चाय पान (नाश्ता) के पश्चात मुख्य मंच से उद्घोषक ने नामदेवजी के जयकारे के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। तत्पश्चात आज की बोलियां बोली गईं । बाद में भगवान की आरती  व प्रसाद वितरण किया गया । संतों के प्रवचन के बाद भोजन प्रसाद ग्रहण किया। अंत में समाज के उच्च शिक्षित मेघावी छात्रों से लेकर निम्न श्रेणी के छात्रों को पारितोषिक व प्रशंसा पत्र वितरण किया गया। इसके बाद अध्यक्ष की घोषणा के साथ समारोह का समापन किया गया ।

रतलाम

IMG-20170202-WA0003IMG-20170202-WA0002

नामदेव छीपा समाज बंधुओं ने विष्णुकुमार देशमा के निवास पर बसंतोत्सव सन्त शिरोमणि नामदेवजी की पूजा अर्चना कर संतश्री के ज्ञानोदय दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया। अध्यक्ष रमेश चंद छीपा ने नामदेव न्यूज़ डॉट कॉम को बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजजन, युवा, महिलाओं तथा बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।

keva bio energy card-1

 

चैन्नई

IMG-20170201-WA0058IMG-20170201-WA0057IMG-20170201-WA0056

यहां पिंजरा पोल गौशाला में राजस्थान छीपा समाज बंधुओं ने नामदेव ज्ञानोदय दिवस धूमधाम से मनाया। आसपास के इलाकों के समाजबंधुओं ने भी इसमें भाग लिया। गोपाल छीपा मंडवारिया ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि भगवान विट्ठल, माँ सरस्वती, भगवान गणेश व सन्त नामदेव की आरती के बाद बोलियां लगाई गईं। बाद में समाजबंधुओं ने बोली लगाने वाले बंधुओं का बहुमान किया। अध्यक्ष बाबूलाल गहलोत ने वार्षिक लेखा जोखा पेश किया। सचिव प्रकाश गहलोत ने आभार जताया।

बेंगलूरु

श्री नामदेव छीपा समाज, बेंगलूरु ने बसंत पंचमी महोत्सव एवं विद्या की देवी सरस्वती का पूजन महानगर के राजा राजेश्वरी स्थित श्री वास्वी महल कल्याण मंडप में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया। सुबह करीब 10.30 बजे शुरू हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता मैसूर से पधारे महेन्द्र टाँडी ने की। सरस्वती वंदना और संगीत कार्यक्रम के बाद ललित कुमार, श्रवण कुमार पुत्र प्रताप नाणीवाल , भादरास, जटिन प्लास्टिक वर्ल्ड, बैंगलोर की और से करीब 40 प्रतिभावान बच्चों को पारितोषिक प्रदान किये गए। विचार विमर्श के दौरान युवा कार्यकर्ता चन्द्र प्रकाश गेहलोत ने बैंगलोर में रहवासी समाज बन्धुओं की *पारिवारिक परिचय पुस्तिका * बनाने का निर्णय किया। इनके इस प्रतिसाद में करीब करीब सभी लोगों ने अपनी अपनी जानकारी के फार्म जमा करवाए। साथ ही अगले साल महोसव मैसूर शहर में मनाने का निर्णय लिया गया, जिसे सभापति महेंद्रजी ने स्वीकृति प्रदान की। श्री नामदेव छीपा समाज, बैंगलोर के अध्यक्ष नेमी चन्द जी पँवार ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।

अहमदाबाद

  •  IMG-20170201-WA0048IMG-20170201-WA0046
    श्री नामदेव छीपा (हिन्दू ) समाज अहमदाबाद की ओर से वसंत पंचमी एवं नामदेव ज्ञानोदय दिवस महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सभी बाहर से पधारे समाज बंधुओं का माल्यार्पण और शॉल ओढाकर स्वागत किया गया। भोजन प्रसादी एवं समस्त व्यवस्था हेमंतकुमार लक्ष्मीकृष्णजी परमार जालोर हाल अहमदाबाद वालों की तरफ से थी । साथ ही बच्चों को पारितोषिक श्रीमती बबीतादेवी स्वर्गीय मिठालालजी परिहार निवासी रूखाड़ा हाल अहमदाबाद वालों की तरफ से दिए गए।
    मंच संचालन मूलचंद पी परमार और सुकराजजी टी गेहलोत ने किया । इस दौरान सांस्कृतिक प्रोग्राम भी हुआ। इसमें हुई बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
  • रायपुर ( छत्तीसगढ़)
  • IMG-20170201-WA0054IMG-20170201-WA0052
  • सुरेस्वर महादेव पीठ खमारडीह शंकर नगर रायपुर में श्री नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ की ओर से महामंडलेश्वर स्वामी राजेस्वरानंद के विशेष सानिध्य, योगाचार्य इंजीनियर के.एल.नामदेव के मार्गदर्शन में माँ सरस्वती, भगवान विट्ठल, सन्त नामदेव जी के गुरु महाराज एवं सन्त शिरोमणि नामदेव जी की पूजा कीर्तन हवन आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।अवसर पर प्रान्त अध्यक्ष राजेश नामदेव, श्रीमती राजश्री नामदेव, जिला अध्यक्ष एन .पी .नामदेव,  शंकर लाल नामदेव, श्रीमती सुषमा नामदेव, डा.सतीश नामदेव, श्रीमती गीता नामदेव, श्री गोविंद नामदेव, श्रीमती कुमुद नामदेव, पी.सी. नामदेव, अनिल बरोलिया, श्रीमती लता बरोलिया,  विष्णु नामदेव एड्वोकेट,  राजेश नामदेव, श्रीमती अमृका नामदेव,  सुरेश श्रीवासन, एस .के .वर्मा, श्रीमती तारा वर्मा, अभिषेक नामदेव, विपिन नामदेव, आदित्य नामदेव, शैलेश नामदेव, धर्मेश नामदेव मुख्य रूप से एवं वरिस्ठ भा.ज.पा. नेता इंदर जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

बगरू

IMG-20170201-WA0024

बसंतपंचमी पर नामदेव छीपा समाज बगरू द्वारा नामदेव महाराज के भव्य शोभा यात्रा निकली गई। नगर भ्र्मण के बाद शोभायात्रा निज मंदिर पहुंची।

बिलासपुर

बिलासपुर में संत शिरोमणि नामदेव जी का ज्ञानोदय दिवस धूमधाम से मनाया गया। श्री राम सहाय दरजी मंदिर गोडपारा एवं संत नामदेव भवन नूतन चौक सरकंडा में स्थापित संत नामदेव जी की प्रतिमा की पूजा अरचना के साथ गायत्री यज्ञ एव संत नामदेव जी की आरती की गई ।श्री नामदेव समाज विकास परिषद एवं युवा परिषद जिला शाखा बिलासपुर द्धारा आयोजित कार्यक्रम में जवाला प्रसाद नामदेव, आलेख वर्मा,  शिवकुमार वरमा, शिवशंकर लाल वरमा, नरेश श्रीवास्तव, गिरीश नामदेव, एन पी नामदेव,  उमाशंकर श्रीवासतव,  संतोष वरमा,  लखनलाल नामदेव, अजय बबलू वैद्ध,  श्रवण श्रीवास्तव, सुमित्रा नामदेव,  माया नामदेव सहित बडी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।

सीकर

IMG-20170201-WA0026IMG-20170201-WA0025

IMG-20170201-WA0062IMG-20170202-WA0000

श्री नामदेव नवयुवक मंडल सीकर द्वारा भव्य कलश यात्रा व शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। समाज के मनोहर मोयल ने बताया कि आयोजन में करीब एक हजार बंधुओं ने हिस्सा लिया। शोभायात्रा में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने सम्बन्धी सन्देश भी दिया गया। इस मौके पर प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ। इसमें करीब दो सौ बच्चों, खासकर बालिकाओं को सम्मानित किया गया। इसके बाद सहभोज हुआ।

पाली

श्री नामदेव हिन्दू छीपा समाज और नवयुवक मंडल के तत्त्वावधान में सन्त नामदेव जी की विशेष आरती हुई।

IMG-20170201-WA0005IMG-20170201-WA0008

 

हिसार

IMG-20170201-WA0027IMG-20170201-WA0028

सन्त शिरोमणि नामदेव धर्मशाला हिसार में बसन्तोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

अजमेर

श्री नामदेव छीपा गहलोत समाज विकास समिति के तत्त्वावधान में टांक दर्जी, रोहिल्ला, छीपा आदि खापों के समाज बंधुओं ने सामूहिक रूप से ज्ञानोदय दिवस मनाया। इस मौके पर सन्त नामदेव के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी, निबन्ध, चित्रकला, डांस, खेलकूद आदि का आयोजन हुआ।

बारां

IMG-20170201-WA0030

केशवपुरा कोटा

IMG-20170201-WA0031IMG-20170201-WA0032

शिवगंज सिरोही

IMG-20170201-WA0040

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ आप सभी को आज शिवगंज जिला सिरोही में बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। इस मौके पर नामदेव जी का जुलूस निकाला गया और महाप्रसादी की गई।

बदनोर

IMG-20170201-WA0034

संग्रामगढ (बदनौर) में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई। इसमें आसीन्द बदनौर क्षेत्र के सभी समाज बन्धु शामिल हुए।

झूठा

IMG-20170201-WA0036IMG-20170201-WA0035

पाली के झूठा कस्बे में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ बसन्त पंचमी महोत्सव मनाया गया। कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।

माउंट आबू

IMG-20170201-WA0018IMG-20170201-WA0017IMG-20170201-WA0039

यहां लवाजमे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। साथ ही बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनोरम प्रस्तुति दी।

 

 

Check Also

पुलिसकर्मी की पत्नी ने किया सुसाइड, पति से चल रही थी अनबन

भदोही। शहर की नारायण कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहे पुलिसकर्मी की पत्नी …